---विज्ञापन---

दुनिया

Earthquake: म्यांमार में भूकंप के तेज झटके से कांपी धरती, घरों से भागे लोग, कितनी थी तीव्रता?

Earthquake in Myanmar: म्यांमार में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां शनिवार की रात नौ बजकर 24 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 17, 2025 23:59
Myanmar Earthquake
म्यांमार में फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

म्यांमार में शनिवार की रात 9 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का पता चलते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 दर्ज की गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह की कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) के अनुसार, शनिवार को म्यांमार के क्यौकसे के निकट 5.4 तीव्रता का भूकंप आया।

सुरक्षा सलाह जारी

एक महीने पहले देश में आए शक्तिशाली झटकों से जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ था। इसे देखते हुए डिजास्टर सपोर्ट सिस्टम (DSS) ने सुरक्षा सलाह जारी किया है। DSS ने लोगों को सतर्क रहने और आपात स्थिति में पालन किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप 55 किलोमीटर की गहराई पर आया, जिससे यह आफ्टरशॉक के लिए अतिसंवेदनशील है। एक्स पर एक पोस्ट में, एनसीएस ने कहा, “एम का ईक्यू: 5.4, दिनांक: 17/05/2025 21:24:51 IST, अक्षांश: 21.32 एन, देशांतर: 96.03 ई, गहराई: 55 किमी, स्थान: म्यांमार।’

---विज्ञापन---

28 मार्च को आया था 7.7 तीव्रता का भूकंप

म्यांमार में 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप के बाद से लगातार धरती कांप रही है। आए दिन यहां भूकंप के झटके लग रहे हैं। इस बीच मध्य म्यांमार के एक छोटे से शहर मीकटिला के पास 13 अप्रैल क सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। यह भूकंप ऐसे समय में आया है, जब देश मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के बड़े भूकंप की तबाही से जूझ रहा है। जहां आज भी राहत व बचाव कार्य जारी है। लापता लोगों की तलाश जारी है और कई जगह मलबा फैला हुआ है। बता दें कि 28 मार्च को मध्य म्यांमार में आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में विस्थापित हुए हजारों लोगों के लिए तेजी से बढ़ते स्वास्थ्य खतरों की एक श्रृंखला के बारे में चेतावनी दी थी। इसमें कहा गया था कि लोगों को तपेदिक (टीबी), एचआईवी, वेक्टर- और जल-जनित रोगों का खतरा हो सकता है।

First published on: May 17, 2025 11:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें