Earthquake: जापान के होक्काइडो में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबकि, भूकंप की तीव्रता 6.1 रही है। भूकंप के झटके 2:48 बजे आए। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं आई है।
बीते चार दिनों में दूसरी बार जापान में भूकंप आया है। इससे पहले इजू आइलैंड में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। यह भूकंप 28 किमी की गहराई पर आया था। बता दें कि इजू आइलैंड जापान के इजू प्रायद्वीप से दक्षिण और पूर्व में फैले ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है।
Earthquake of Magnitude:6.1, Occurred on 28-03-2023, 14:48:29 IST, Lat: 41.26 & Long: 142.91, Depth: 50 Km ,Location: Hokkaido, Japan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/zKCFuNL79S @Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @DDNewslive @DrJitendraSingh
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2023
लेह लद्दाख में सुबह आया था भूकंप
लेह लद्दाख में भी आज सुबह 10:47 बजे भूकंप आया था। इसका लेह लद्दाख के उत्तर में 105 किमी दूर था। जिसकी गहराई 77.80 किमी थी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। कोई नुकसान की सूचना नहीं है।
Earthquake of Magnitude: 4.3, Occurred on 28-03-2023, 10:47:02 IST, Lat: 35.64 & Long: 77.80, Depth: 105 Km ,Location: 166km N of Leh, Laddakh, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/ceMTNIn6gd@Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/p4ByGzigaD
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2023
दो दिन पहले बीकानेर में आया था भूकंप
भारत में बीते रविवार को भी 4.2 तीव्रता से राजस्थान के बीकानेर में भूकंप आया था। भूकंप के कारण लोग दहशत में आ गए थे। पूरे जिले में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग डर के कारण घरों से बाहर आ गए।
हर साल आते हैं 20 हजार भूकंप
बता दें हर साल दुनिया में करीब 20 हजार भूकंप आते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 2 से 2.9 तीव्रता में कंपन का बहुत कम पता चलता है। 3 से 3.9 तीव्रता में ऐसा लगता है कि कोई भारी वाहन पास से गुजरा है। वहीं, 4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है। इसी तरह 9 या इससे ज्यादा में भीषण तबाही होती है।
यह भी पढ़ें: या तो उनकी हत्या होगी या हमारी, पाक मंत्री ने इमरान खान को सत्तारूढ़ पार्टी का दुश्मन बताया