Earthquake In Myanmar and Pakistan: 28 मार्च को भूकंप से म्यांमार में भयानक तबाही हुई। अभी भी वहां पर सिलसिला जारी है। बीती रात भी म्यांमार में 4.5 तीव्रता के झटके आए जिससे धरती हिलने लगी। इन झटकों ने वहां के लोगों में दहशत को और भी बढ़ा दिया है। पहले आए भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गई, वहीं सैकड़ों लापता हैं और घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे में फिर से भूकंप के आने से उन लोगों की चिंता और डर दोनों बढ़ गए हैं। वहीं पाकिस्तान में भी भूकंप आया जिससे वहां के लोगों में दहशत है।
कब आया भूकंप
म्यांमार में बीती रात करीब एक के बाद एक 2 बार भूकंप आया। पहले 16:31 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का भूकंप आया इसके बाद 20:57 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.5 तीव्रता का भूकंप आया। पहली बार में आए भूकंप की गहराई जमीन के नीचे सिर्फ 18 किलोमीटर रही। वहीं दूसरी बार जमीन के नीचे 10 किलोमीटर रही। ऐसे में ये झटके काफी तेज महसूस हुए।
An earthquake with a magnitude of 4.5 on the Richter Scale hit Myanmar at 8.57 pm (IST) on April 1: National Center for Seismology pic.twitter.com/1BI5GSut2G
— ANI (@ANI) April 1, 2025
---विज्ञापन---
पाकिस्तान में भी आया भूकंप
न सिर्फ म्यांमार में बल्कि पाकिस्तान में भी भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत है। पाकिस्तान में 2 अप्रैल की सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे लोगों की नींद खुल गई। सभी अपने घरों से बाहर निकल आए। सभी के जेहन में म्यांमार की तबाही का मंजर घूम रहा होगा। पाकिस्तान में आए भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 120 किलोमीटर की गहराई में रहा। वहां किसी भी तरह के जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।
An earthquake with a magnitude of 4.3 on the Richter Scale hit Pakistan at 2.58 am (IST) on April 2: National Center for Seismology pic.twitter.com/ioYDjCWGyY
— ANI (@ANI) April 1, 2025
यह भी पढ़ें: थाईलैंड, म्यांमार के बाद अब इस देश में भूकंप के 3 झटके, जानें कितनी रही तीव्रता
जान माल की नहीं हुई कोई हानि
हालांकि भूकंप का केंद्र जमीन से नीचे ज्यादा गहराई में नहीं था, जिससे झटके बहुत तेज महसूस हुए, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की जान माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है। पहले से ही वहां इतनी तबाही मची है कि लोगों के रोने-चीखने की आवाजें ही आ रही हैं। जिन लोगों के प्रियजन लापता हैं वो उन्हें ढूंढ रहे हैं।
EQ of M: 4.7, On: 01/04/2025 16:31:49 IST, Lat: 21.94 N, Long: 95.97 E, Depth: 18 Km, Location: Myanmar.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/fKdAyNBHTU— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 1, 2025
28 मार्च से अब तक आ चुके हैं कई भूकंप के झटके
म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी। करीब 2700 से ज्यादा लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं और 521 लोग घायल हैं। 700 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं 28 मार्च से लेकर बीते दिन तक म्यांमार में करीब 40 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। ऐसे में अब डर इस बात का है कि कहीं वहां सुनामी न आ जाए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में भूकंप का खतरा! 24 घंटे में कांप सकती है राजधानी की धरती, एजेंसी का दावा