म्यांमार में आज आए विनाशकारी भूकंप से एक मस्जिद ध्वस्त हो गई। रमजान के आखिरी जुमे के दिन तबाही मचाने से मुस्लिम समुदाय में मातम का माहौल देखने को मिल रहा है। मस्जिद मांडले शहर में ध्वस्त हुई है और 20 लोगों की मौत होने की खबर है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मस्जिद के मलबे का ढेर बनने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
ताउन्गू में युद्ध शरणार्थियों को आश्रय देने वाले मठ के ढह जाने से बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई है। मंडाले विश्वविद्यालय में भूकंप के कारण आग लगने से भारी क्षति होने की खबर मिली है, जिसमें कई लोगों के मरने की भी खबर है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मांडले में शक्तिशाली भूकंप से काफी नुकसान पहुंचा है। ईद के मौके पर तबाही का माहौल दिख रहा है।
🔴 #UPDATE — At least 15 people, including children, killed as mosque and Wailuwun Monastery collapse in Myanmar after strong earthquakes, local media report pic.twitter.com/3JAFfEEkwK
---विज्ञापन---— Türkiye Today (@turkiyetodaycom) March 28, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज सबसे पहले भूकंप के झटकों से म्यांमार की धरती कांपी। इस देश में सबसे पहले आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार में मोनयवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) दूर पूर्व दिशा में धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला। पहला भूकंप आने के बाद एक के बाद एक कई ऑफ्टरशॉक भी लगे और ऑफ्टरशॉक में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 से लेकर 4 तक मापी गई।
JUST IN: Fire and heavy damage at Mandalay University in Myanmar, reports of casualties pic.twitter.com/zgcogKCJvt
— BNO News (@BNONews) March 28, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, म्यांमार में आए भूकंप के बाद बैंकॉक और चीन में भूकंप आया। इस भूकंप के झटके भारत तक महसूस किए गए। बैंकॉक में 7.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसने भारी तबाही मचाई। इमारतें ध्वस्त हो गईं और पुल ढह गए। घर, खंभे, तस्वीरें सब हिलते नजर आए। लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए।