---विज्ञापन---

दुनिया

Earthquake in Chile: भूकंप से कांपी चिली की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.7 रही तीव्रता

Earthquake in Chile: भूकंप से हर रोज धरती कांप रही है। आज चिली में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता करीब 5.7 रही। बीते दिन अलास्का में 7 से ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि चिली में भूकंप से जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लोगों के अलर्ट जारी हो गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 18, 2025 08:04
Earthquake | Chile | Alaska
सांकेतिक तस्वीर।

Earthquake in Chile: भूकंप से आज चिली की धरती कांप गई। जुलाई के 18 दिन में चौथी बार चिली में भूकंप आया है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 रही। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने चिली में भूकंप आने की पुष्टि की और बताया कि भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 49 किलोमीटर (30 मील) की गहराई में मिला है, लेकिन इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन चिली की सरकार ने देशवासियों को सतर्क रहने को कहा है।

यह भी पढ़ें:कितना खतरनाक है अलास्का में आया 7.3 की तीव्रता वाला भूकंप? भारत में आया तो क्या होगा

---विज्ञापन---

अलास्का में भी आया था भूकंप

बता दें कि बीते दिन अलास्का प्रायद्वीप में शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 रही थी। इस भूकंप का केंद्र समुद्र के अंदर 110 किलोमीटर की गहराई में मिला था, लेकिन क्योंकि यह भूकंप उथली गहराई में आया था, इसलिए भूकंप की तरंगें धरती तक तेजी से पहुंचीं। हालांकि भूकंप से किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुकानदारों को सामान शेल्फ से गिरने से नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं भूकंप के चलते सुनामी आने की चेतावनी जरूर जारी हुई थी और बचाव के सभी इंतजाम भी कर लिए गए थे, लेकिन समय बीतने के साथ खतरा कम होने पर चेतावनी हटा ली गई थी।

चिली में इसलिए आते हैं भूकंप

रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चिली देश प्रशांत महासागर में ‘रिंग ऑफ फायर’ पर बसा है। यहां नाज्का प्लेट दक्षिण अमेरिकी प्लेट के नीचे खिसकती है।यह सबडक्शन हर साल 7 सेंटीमीटर की दर से खिसकता है, जिससे भूकंपीय गतिविधियां होती हैं। वहीं प्रशांत महासागर में भूकंप अकसर उथली गहराई में आते हैं, जो ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि भूकंपीय तरंगें धरती की ओर तेजी से बढ़ती हैं।

---विज्ञापन---

साल 2025 में चिली और इसके आस-पास करीब 4600 भूकंप आ चुके हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2 से 5 के बीच रहती है। जुलाई महीने की बात करें तो गत 1 जुलाई को वालपाराइसो के पास दक्षिण प्रशांत महासागर में 5.5 तीव्रता का, 4 जुलाई को रानकागुआ के पास 3.4 की तीव्रता का और 8 जुलाई को एंटोफागास्टा से 266 किलोमीटर दूर पूर्व में 2.9 की तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें:सावधान! ज्वालामुखी फट सकता है भारत में, 3 देशों में भूकंप-सुनामी की चेतावनी, जानें समुद में कहां है Volcano?

एक साल में आ चुके 2 बड़े भूकंप

बता दें कि चिली में जुलाई 2024 से जून 2025 तक 2 बड़े भूकंप आए, जिनसे लोगों में दहशत फैल गई थी। 18 जुलाई 2024 को रिक्टर स्केल पर 7.4 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। चिली का पूर्वी सीमावर्ती क्षेत्र सैन पेड्रो डे अटाकामा के पास यह भूकंप आया था। यह क्षेत्र बोलीविया, पैराग्वे और अर्जेंटीना से सटा है तो भूकंप का कंपन इन देशों में भी महसूस किया गया। इस भूकंप का केंद्र 70 मील से ज्यादा की गहराई में मिला था।

हालांकि भूकंप से किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं थी, लेकिन सड़कों पर मलबा गिरने की खबरें आई थीं। चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने देशवासियों को संबोधित करके राहत दिलाई थी। इसके बाद 7 जून 2025 को रिक्टर स्केल पर 6.4 की तीव्रता का भूकंप नॉर्थ चिली में कोपियापो में आया था। यह भूकंप तब आया था, जब लाइव टीवी प्रसारण में चिली की मशहूर नेता कैरोलिना तोहा इंटरव्यू दे रही थीं।

First published on: Jul 18, 2025 07:40 AM

संबंधित खबरें