Earthquake Video: साउथ अमेरिका के अर्जेंटीना में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि धरती जोर-जोर से हिलने लगी। वहीं मौसम विभाग की ओर से चिली तक सुनामी की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। बता दें कि भारतीय समयानुसार ये भूकंप शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे आया जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। सभी अपने घरों से बाहर निकल आए और जान बचाने की कोशिश करते नजर आए। आइए जान लेते हैं कि 7.5 तीव्रता वाले भयंकर भूकंप के बाद अर्जेंटीना और चिली में कैसे हालात हैं और उस समय क्या नजारा था जब भूकंप आया था?
घरों से बाहर भागे लोग
अर्जेंटीना और चिली में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिखा। लोग अपने घरों को छोड़ बाहर भागते नजर आए। सभी अपने परिवार वालों के साथ जान बचाने के लिए खुले एरिए में आ गए।
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर पाकिस्तान ने नौंवे दिन भी तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
---विज्ञापन---🔴 CHILE, ARGENTINA :📹 POWERFUL EARTHQUAKE MAGNITUDE 7.4 STRUCK IN THE DRAKE PASSAGE, CHILEAN TERRITORIAL WATERS,
about 218 km of Puerto Williams, Chile & 220 km South of Ushuaia, Argentina #Ultimahora #Earthquake #Sismo #Terremoto #Temblor pic.twitter.com/lxU0IeE1I0
— LW World News 🌏 (@LoveWorld_Peopl) May 2, 2025
भूकंप का भयानक वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अर्जेंटीना और चिली के भूकंप का है। आसमान से एक गुब्बार सा उठता नजर आ रहा है जो देखने में धुंए जैसा लग रहा है। उस सीन को देख वहां मौजूद लोग डर गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।
🇦🇷 Novo vídeo mostrando um grande deslizamento de terra após o terremoto de 7,5⚡️ de magnitude 3 que atingiu a Argentina e o Chile . https://t.co/H2vq7VcbaU pic.twitter.com/kfSPVOfa2q
— margoberndpin (@margopinbernard) May 2, 2025
सड़कों पर निकले लोग
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अर्जेंटीना की सड़कों पर लोगों की भीड़ को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां क्या माहौल रहा होगा। वहीं एक और वीडियो दिखाई दे रहा है जो भूकंप के दौरान का है, जिसमें हिलते घरों को देख कोई भी डर जाए।
A powerful 7.5 magnitude Earthquake struck Argentina and Chile the heart of the land trembled.
Within minutes a tsunami warning was issued people rushed toward higher ground leaving homes behind.
Pray for Argentina🇦🇷 and Chile🇨🇱 🙏#earthquake #Argentina pic.twitter.com/ZkXVxh3BUD
— Kedar (@Kedar_speaks88) May 2, 2025
खिलौनों की तरह हिलती दिखीं बिल्डिंग
भूकंप इतना तेज था कि अर्जेंटीना के घर और बिल्डिंग ऐसे हिलने लगे मानों कोई खिलौने वाला घर हो। वीडियो में दिख रहा नजारा ये बताने के लिए काफी है कि भूकंप का मंजर कैसा था। बस गनीमत ये रही कि किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अगर म्यांमार जैसे हालात हो जाते तो भारी जान-माल की हानि हो सकती थी।
#BREAKING: A powerful 7.4-magnitude earthquake strikes Chile and Argentina 😱🤯pic.twitter.com/rzOGdovN1V
— Digital मारवाड़ी (@digital_marwadi) May 2, 2025
नहीं आई किसी तरह के नुकसान की खबर
शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना के तट पर दक्षिण अटलांटिक महासागर में 7.5 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया। भूकंप के कारण सुनामी के भय से चिली में हजारों लोगों को कम आबादी वाले तटीय क्षेत्रों से ऊंचे स्थानों की ओर जाना पड़ा। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। मगर भूकंप के जो वीडियो सामने आए वो दिल दहला देने वाले जरूर रहे क्योंकि उनमें हिलते घर, गिरता सामान और कांपती धरती का नजारा किसी को भी विचलित कर सकता है।
नहीं आई किसी तरह के नुकसान की खबर
शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना के तट पर दक्षिण अटलांटिक महासागर में 7.5 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया। भूकंप के कारण सुनामी के भय से चिली में हजारों लोगों को कम आबादी वाले तटीय क्षेत्रों से ऊंचे स्थानों की ओर जाना पड़ा। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।
मगर भूकंप के जो वीडियो सामने आए वो दिल दहला देने वाले जरूर रहे क्योंकि उनमें हिलते घर, गिरता सामान और कांपती धरती का नजारा किसी को भी विचलित कर सकता है।
यह भी पढ़ें: गोवा में जात्रा में भगदड़ मचने से चीख पुकार; 7 लोगों की गई जान, 30 से ज्यादा घायल