---विज्ञापन---

दुनिया

7.5 तीव्रता वाले भयंकर भूकंप के बाद अर्जेंटीना और चिली में कैसे हालात? सामने आए वीडियो

अर्जेंटीना और चिली में शुक्रवार शाम 7.5 तीव्रता का भयंकर भूकंप आया। भूकंप के बाद चिली में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जानें ताजा हालात और देखें वायरल वीडियो।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: May 3, 2025 10:03
earthquake in argentina chile
earthquake in argentina chile

Earthquake Video: साउथ अमेरिका के अर्जेंटीना में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि धरती जोर-जोर से हिलने लगी। वहीं मौसम विभाग की ओर से चिली तक सुनामी की भी चेतावनी जारी कर दी गई है। बता दें कि भारतीय समयानुसार ये भूकंप शुक्रवार की शाम साढ़े छह बजे आया जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। सभी अपने घरों से बाहर निकल आए और जान बचाने की कोशिश करते नजर आए। आइए जान लेते हैं कि 7.5 तीव्रता वाले भयंकर भूकंप के बाद अर्जेंटीना और चिली में कैसे हालात हैं और उस समय क्या नजारा था जब भूकंप आया था?

घरों से बाहर भागे लोग

अर्जेंटीना और चिली में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल दिखा। लोग अपने घरों को छोड़ बाहर भागते नजर आए। सभी अपने परिवार वालों के साथ जान बचाने के लिए खुले एरिए में आ गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर पाकिस्तान ने नौंवे दिन भी तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब

भूकंप का भयानक वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अर्जेंटीना और चिली के भूकंप का है। आसमान से एक गुब्बार सा उठता नजर आ रहा है जो देखने में धुंए जैसा लग रहा है। उस सीन को देख वहां मौजूद लोग डर गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।

सड़कों पर निकले लोग

भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अर्जेंटीना की सड़कों पर लोगों की भीड़ को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां क्या माहौल रहा होगा। वहीं एक और वीडियो दिखाई दे रहा है जो भूकंप के दौरान का है, जिसमें हिलते घरों को देख कोई भी डर जाए।

खिलौनों की तरह हिलती दिखीं बिल्डिंग

भूकंप इतना तेज था कि अर्जेंटीना के घर और बिल्डिंग ऐसे हिलने लगे मानों कोई खिलौने वाला घर हो। वीडियो में दिख रहा नजारा ये बताने के लिए काफी है कि भूकंप का मंजर कैसा था। बस गनीमत ये रही कि किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। अगर म्यांमार जैसे हालात हो जाते तो भारी जान-माल की हानि हो सकती थी।

नहीं आई किसी तरह के नुकसान की खबर

शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना के तट पर दक्षिण अटलांटिक महासागर में 7.5 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया। भूकंप के कारण सुनामी के भय से चिली में हजारों लोगों को कम आबादी वाले तटीय क्षेत्रों से ऊंचे स्थानों की ओर जाना पड़ा। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। मगर भूकंप के जो वीडियो सामने आए वो दिल दहला देने वाले जरूर रहे क्योंकि उनमें हिलते घर, गिरता सामान और कांपती धरती का नजारा किसी को भी विचलित कर सकता है।

नहीं आई किसी तरह के नुकसान की खबर

शुक्रवार को चिली और अर्जेंटीना के तट पर दक्षिण अटलांटिक महासागर में 7.5 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया। भूकंप के कारण सुनामी के भय से चिली में हजारों लोगों को कम आबादी वाले तटीय क्षेत्रों से ऊंचे स्थानों की ओर जाना पड़ा। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।

मगर भूकंप के जो वीडियो सामने आए वो दिल दहला देने वाले जरूर रहे क्योंकि उनमें हिलते घर, गिरता सामान और कांपती धरती का नजारा किसी को भी विचलित कर सकता है।

यह भी पढ़ें: गोवा में जात्रा में भगदड़ मचने से चीख पुकार; 7 लोगों की गई जान, 30 से ज्यादा घायल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: May 03, 2025 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें