Earthquake hits Afghanistan again intensity 4.1 on Richter scale: अफगानिस्तान में बुधवार की रात रिक्टर स्केल पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप भारतीय समयानुसार बीती रात को 12 बजे के बाद आया। यह भूकंप जमीन के अंदर 73 किमी अंदर तक महसूस किया गया। फिलहाल, किसी के तरह के नुकसान या हताहत की खबर सामने नहीं है।
Earthquake of Magnitude 4.1 strikes Afghanistan: National Center for Seismology pic.twitter.com/dmHH2gLnDX
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 20, 2023
ये भी पढ़ें: भारत आ रहे कार्गो शिप ‘गैलेक्सी लीडर’ के Hijack में वीडियो आया सामने; हूती विद्रोहियों ने हेलीकॉप्टर का किया इस्तेमाल
अफनानिस्तान में कई बार आ चुका है भूकंप
बता दें कि अफगानिस्तान में बीते महीने से अबतक कई बार भूकंप आ चुके हैं। जिसमें कई हजारों लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, उसके बाद भी बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, इसमें भी किसी तरह की जनहानि या अन्य प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं थी।