Earthquake in Newyork: तुर्की के बाद अब न्यूयॉर्क के बुफालो शहर में सोमवार सुबह 3.8 तीव्रता का भूकंप आया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इसकी पुष्टि की। यूएसजीएस ने ट्वीट कर कहा प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप वेस्ट सेनेका न्यूयॉर्क में आया। जिसकी तीव्रता 3.8 दर्ज की गई।
फिलहाल जानमाल का नुकसान नहीं
वहीं, द न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बुफालो शहर के ठीक बाहर पश्चिम सेनेका शहर में सुबह करीब 6:15 बजे के आसपास भूकंप का पता चला था। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चला है कि भूकंप से कोई नुकसान हुआ है या नहीं।
और पढ़िए –Turkey Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से हिला तुर्की, रिक्टर स्केल पर 7.8 भूकंप की तीव्रता
US: 3.8 magnitude earthquake rattles Buffalo, New York
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/vZwEDl4CFX#NewYork #Earthquake #USA pic.twitter.com/09Pv1izVZu
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2023
जिस समय भूकंप उस समय एक जोर का धमाका हुआ
मीडिया रिपोर्ट के मुाबिक जिस समय भूकंप उस समय एक जोर का धमाका हुआ। घरों के अंदर सामान इधर-उधर बिखर गया। डरे सहमे लोग घर से बाहर निकले। आवारा कुत्ते तेज-तेज भौंकने लगे। वहीं, एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज़ ने कहा कि उन्होंने होमलैंड सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के काउंटी विभाग के साथ बात की और कहा कि “प्रारंभिक रिपोर्टों से भूकंप की पुष्टि उत्तर में नियाग्रा फॉल्स और दक्षिण में ऑर्चर्ड पार्क तक महसूस की गई थी।”
तुर्की में भूकंप के तीन बड़े झटके आ चुके हैं
जानकारी के मुताबिक तुर्की में पिछले 24 घंटे में भूकंप के तीन बड़े झटके आए हैं। जिनमें से दो की तीव्रता 7 से ऊपर रही है। यहां अब तक 2300 से अधिक लोगों की जान चुकी है। जबकि 5 हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। मलबे में दबी जिंदगी को तलाशने के लिए राहत बचाव का काम जारी है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें