Turkey Earthquake: तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया। तल अवीव, साइप्रस, लेबनान में भी भूकंप के झटके महसूस गए। रिक्टर स्केल पर 7.8 भूकंप की तीव्रता मापी गई है। हालांकि, नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई है।
USGS के मुताबिक भूकंप का केंद्र तुर्की के 26 किलोमीटर दूर पूर्व में नूरदा रहा है। भूंकप का केंद्र दक्षिण तुर्की में था।भूकंप के झटके तुर्की के गाजियांटेप के पास महसूस किए गए। अब किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं है। हालांकि भारी जानमाल की नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
An earthquake of magnitude 7.8 occurred 23 km East of Nurdagi, Turkey: USGS Earthquakes
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 6, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले नवंबर 2022 में तुर्की में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। उस वक्त रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई थी। जिसकी वजह से करीब 50 लोग घायल हुए थे।