---विज्ञापन---

दुनिया

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता 4.2 मापी गई। झटकों के कारण लोगों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप के ये झटके उत्तरी प्रांत में स्थित बघलान क्षेत्र में दर्ज किए गए।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 17, 2025 18:01
Myanmar Earthquake
म्यांमार में फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।

अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। झटकों के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र उत्तरी हिस्से में स्थित बघलान प्रांत के पास था। अफगान भूगर्भीय विभाग के अनुसार भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। जिसे उथला भूकंप कहा जाता है। भूकंप के झटके राजधानी काबुल, कुंदुज और तकहार समेत कई उत्तरी और पूर्वी प्रांतों में महसूस किए गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके कुछ सैकंड तक महसूस किए गए। इस दौरान घरों की दीवारें, खिड़कियां और दरवाजे हिलते नजर आए।

---विज्ञापन---

जानमाल का नुकसान नहीं

जानकारी के अनुसार भूकंप से किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है। कुछ पुराने मकानों में मामूली दरारें आने की खबर हैं। वहीं आपातकालीन सेवाएं और प्रशासन भूकंप की स्थिति को लेकर सजग है। इससे पहले शुक्रवार को चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक ये झटके सुबह 6ः30 बजे आए थे। इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

ये भी पढ़ेंः ‘मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया’; डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट

तुर्किए में भी आया था भूकंप

बता दें कि एशिया में इन दिनों लगातार भूकंप आ रहे हैं। गुरुवार को तुर्किए में भी भूकंप आया था। तुर्किए के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर मध्यम श्रेणी के इस भूकंप का केंद्र कोन्या प्रांत में था।

ये भी पढ़ेंः शहबाज शरीफ के 5 चौंकाने वाले खुलासे, नूर खान एयरबेस पर हमले को लेकर क्या बोले पाकिस्तानी PM?

First published on: May 17, 2025 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें