---विज्ञापन---

दुनिया

दुबई में 67 मंजिला बिल्डिंग में लगी भयंकर आग, 4000 लोगों की बचाई गई जान

दुबई मरीना की एक 67 मंजिला इमारत में अचानक आग लग गई, जिससे हजारों लोगों को बाहर निकलना पड़ा। आग अलार्म काम नहीं कर रहे थे, जिससे समय पर जानकारी नहीं मिल पाई। सिविल डिफेंस ने सभी 3,820 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jun 14, 2025 19:34
Dubai Marina Tower Fire
दुबई की बिल्डिंग में लगी आग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

दुबई मरीना में 67 मंजिला ऊंची इमारत में भयंकर आग लग गई। जब आग तेजी से फैलने लगी तो ऊपर रह रहे लोगों को पता ही नहीं चला कि जिस बिल्डिंग में वे रह रहे हैं, उसमें आग लगी है। जब तक उन्हें इस बात की जानकारी होती, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस आगजनी की घटना के कारण 4000 लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा।

आगजनी की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि आग के अलार्म काम नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें इसका पता ही नहीं चला। उन्हें तब पता चला जब धुएं का गुबार दिखाई दिया या उनके दोस्तों और पड़ोसियों ने फोन करके बताया।

---विज्ञापन---

कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती

रिपोर्ट के अनुसार, बिल्डिंग में रह रहे लोगों का कहना है कि सीढ़ियां धुएं से भर गई थीं, जिसकी वजह से आग जैसी स्थिति में भी लोगों को लिफ्ट से भागना पड़ा। बड़ी संख्या में लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया, जिसके बाद वे रातभर बाहर ही रहे। रेस्क्यू किए गए कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

यहां देखें वीडियो


हालांकि इस बड़ी आगजनी के बाद भी दुबई सिविल डिफेंस टीमों ने 764 फ्लैटों से सभी 3,820 निवासियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। इस घटना में किसी भी जानवर की भी क्षति नहीं हुई है। अधिकारियों ने कहा है कि समय रहते उठाए गए कदमों और राहत-बचाव अभियान के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, वरना आसपास की इमारतें भी इससे प्रभावित हो सकती थीं।

यह भी पढ़ें : ईरान पर इजरायल का हवाई हमला, तेहरान में दागी मिसाइलें और ड्रोन, अमेरिका बोला- हम सहायक नहीं

सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। एजेंसियां आग के कारणों की जांच कर रही हैं। आग लगने के बाद दुबई मरीना स्टेशन (नंबर 5) और पाम जुमेराह स्टेशन (नंबर 9) के बीच ट्राम सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

First published on: Jun 14, 2025 07:34 PM

संबंधित खबरें