नाटो की सैन्य समिति के अध्यक्ष एडमिरल ग्यूसेप कैवो ड्रैगोन ने कहा कि नाटो के सैन्य नेता वीडियो कॉल पर मीटिंग करेंगे और यूक्रेन की सुरक्षा पर चर्चा करेंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब राष्ट्रपति ट्रंप और विश्व नेता यूक्रेन के लिए युद्धोत्तर सुरक्षा गारंटी पर चर्चा कर रहे हैं। ड्रैगोन ने बताया कि यूरोप में नाटो और अमेरिकी सेना के शीर्ष कमांडर जनरल एलेक्सस ग्रिंकेविच भी इसमें शामिल होंगे।
Trump-Zelensky Meeting: रूस और यूक्रेन की जंग को खत्म करने के लिए आज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की मुलाकात हुई। 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात हुई थी। अलास्का में दोनों नेताओं की मीटिंग पर दुनियाभर की नजरें थीं। आज व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात पर भी पूरी दुनिया की नजरें टिकी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ट्रंप-जेलेंस्की और पुतिन की मुलाकात हो सकती है, जिसके लिए 22 अगस्त का दिन तय किया जा सकता है। वहीं आज की मुलाकात से जुड़े बड़े अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिए न्यूज24 के साथ…
फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब भी ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूरोपीय आयोग, नाटो, यूक्रेन और अमेरिका के नेताओं के साथ बैठक में शामिल थे, जिसमें रूस-यूक्रेन के बीच शांति वार्ता पर चर्चा हुई। स्टब ने कहा कि कुछ अंतर्राष्ट्रीय मीडिया को आश्चर्य हो सकता है कि फिनलैंड के राष्ट्रपति यहां क्यों हैं?
उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि इसकी वजह शायद यह है कि हम भले ही एक छोटे देश से आते हों, लेकिन रूस के साथ हमारी सीमा 800 मील से भी ज्यादा लंबी है। और बेशक, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रूस के साथ हमारा अपना ऐतिहासिक अनुभव भी रहा है।"
रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाने के लिए, सुरक्षा गारंटी के लिए अमेरिका में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में यूक्रेन में यूरोपीय सैनिकों की तैनाती पर भी चर्चा की गई। बताया गया कि सुरक्षा के तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका हवाई सहायता तो दे सकता है लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि कि अमेरिका जमीनी सैनिकों की तैनाती नहीं की जा सकता। रूस ने कई मौकों पर अपनी सीमाओं पर अंतरराष्ट्रीय सेना की तैनाती के विचार को सिरे से खारिज कर दिया है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि हमारे पास (राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक की) कोई तारीख नहीं है। हम त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार हैं और अगर रूस संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखता है तो हम द्विपक्षीय बैठक का परिणाम देखेंगे। उसके बाद, हम त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं। यूक्रेन शांति के रास्ते में कभी नहीं रुकेगा और हम किसी भी तरह की बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन नेताओं के स्तर पर।
#watch | Washington, DC | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy says, "No, we dont have any dates (of a meeting with President Putin)... We confirmed that we are ready for a trilateral meeting, and if Russia proposes a bilateral meeting to the President of the United States,… pic.twitter.com/ScfWtvu0lw
— ANI (@ANI) August 19, 2025
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी बैठक के बाद कहा कि कीव के लिए सुरक्षा गारंटी पर 10 दिनों के भीतर काम हो जाएगा।
"हम बहुत से लोगों को मरने से बचाना चाहते हैं"◆ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा#zelensky #zelenskyy | #zelenskytrumpmeeting pic.twitter.com/4A1zDE2BND
— News24 (@news24tvchannel) August 19, 2025
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। यह अच्छी रही, लेकिन सबसे अच्छा अभी आना बाकी है। हमने बहुत ही संवेदनशील मुद्दों पर बात की, जिनमें से पहला सुरक्षा गारंटी का था। यूक्रेन में सुरक्षा अमेरिका पर, आप पर और हमारे साथ मौजूद नेताओं पर निर्भर करती है। हम सभी इस युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अमेरिका ऐसे कड़े संकेत दे और सुरक्षा गारंटी के लिए तैयार हो। मैं हमारे अपहृत बच्चों के लिए लिखे गए पत्र के लिए प्रथम महिला का धन्यवाद करना चाहता हूं। त्रिपक्षीय बैठक में सभी संवेदनशील मुद्दों और अन्य सभी बातों पर चर्चा की जाएगी और राष्ट्रपति ट्रंप इस बैठक को आयोजित करने का प्रयास करेंगे। अगर आप बैठक का हिस्सा होंगे तो यूक्रेन खुश होगा। हमें अपने लोगों की वापसी चाहिए।"
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि व्हाइट हाउस में यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ बैठक बेहद सफल रही। उन्होंने बताया कि बैठक में यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी पर चर्चा हुई, जिसमें यूरोपीय देश मुख्य भूमिका निभाएंगे और अमेरिका उनका साथ देगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि बैठकों के बाद मैंने पुतिन को फोन किया, जिसके बाद जेलेंस्की और पुतिन के बीच मुलाकात की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जा रहा है कि ट्रंप ने पुतिन से फोन पर करीब 40 मिनट तक बात की है।
उन्होंने आगे कहा कि यह बैठक कहां होगी, यह बाद में तय किया जाएगा। इसके बाद हम तीनों - मैं, पुतिन और जेलेंस्की - एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। लगभग चार साल से चल रहे युद्ध को रोकने की दिशा में यह एक अच्छा शुरुआती कदम है। ट्रंप ने लिखा कि रूस-यूक्रेन में शांति की संभावना से सभी बहुत खुश हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बैठक कब होगी।
नाटो सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट ने कहा, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत शुरू करने पर उन्हें धन्यवाद देता हूं। अगर हम इसी तरह वार्ता करते रहे तो हम जल्द ही युद्ध समाप्त करा सकते हैं। हमें यूक्रेनी बुनियादी ढांचे को नुकसान और वहां हो रही बर्बादी को रोकना होगा। मैं ट्रंप के नेतृत्व के लिए उन्हें धन्यवाद व्यक्त करता हूं। किसी देश को सुरक्षा की गारंटी देना एक बड़ी सफलता है और इससे बहुत बड़ा बदलाव आएगा।'
#watch | Washington, DC | NATO Secretary General, Mark Rutte says, "I want to thank you, President of the US, Donald Trump for breaking the deadlock with President Putin by starting that dialogue... If we play this well, we could end the war and we have to end it. We have to stop… pic.twitter.com/BpEZEdNosf
— ANI (@ANI) August 18, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक के बाद 1,000 से ज़्यादा यूक्रेनी कैदियों को रिहा कर सकते हैं। हालाँकि, पुतिन ने अभी तक इस बैठक के लिए हामी नहीं भरी है।
अमेरिका में ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात के बाद अन्य देशों के नेताओं से भी बातचीत की। इस दौरान इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि आज का दिन बहुत महतत्वपूर्ण दिन है। पिछले करीब 3 साल से रूस की तरफ से इस मामले को लेकर किसी भी तरह की बातचीत नहीं की गई है। इस बैठक के बाद अब कुछ बदल रहा है और कुछ बदल भी गया है। इसके लिए ट्रंप आपका धन्यवाद। उन्होंने कहा कि अगर हम शांति और न्याय चाहते हैं तो हमे एकजुट होकर ऐसा करना होगा।
#watch | Washington, DC | Italian Prime Minister Giorgia Meloni says, "... It is an important day and a new phase after three years of no kind of sign from the Russian side for any kind of will for a dialogue. Something is changing, something has changed, thanks to you... We also… pic.twitter.com/GgTzZMZuh9
— ANI (@ANI) August 18, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक करने का प्रयास करेंगे। इसका निर्णय राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूक्रेन के लोगों द्वारा ही लिया जा सकता है। हमने 6 युद्ध रोके हैं, उनमें युद्ध विराम नहीं हुआ है। मेरा मानना है कि अंत में शांति समझौता एक ऐसी चीज है, जो प्राप्त करने योग्य है और यह निकट भविष्य में किया जा सकता है।
#watch | Washington, DC | "... If we have a good meeting today, I will set up a meeting with President Putin, and if you want, I will go to that meeting. Not that I want to do that, but I will do that because we want to save a lot of people from dying...," says US President… pic.twitter.com/N7HiEHDGCJ
— ANI (@ANI) August 18, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अलास्का में हुए शिखर सम्मेलन ने अहसास कराया है कि मुश्किल होते हुए भी शांति पाना हमारे हाथ में है। राष्ट्रपति पुतिन इस बात पर सहमत हुए कि रूस यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी स्वीकार करेगा। इसबात पर खासतौर पर विचार करने की आवश्यकता है। युद्ध क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए संभावित इलाकों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा करने की आवश्यकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय राष्ट्राध्यक्षों के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ आज की बैठक में जिन बिंदुओं पर चर्चा हुई, उनमें यूक्रेन को संभावित सुरक्षा गारंटी शामिल है। उम्मीद है कि सामूहिक रूप से हम किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं। राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक बैठक तय करूंगा और अगर चाहेंगे तो मैं उस बैठक में जाऊंगा। ऐसा नहीं है कि मैं ऐसा करना चाहता हूं, बल्कि मैं ऐसा इसलिए करूंगा, क्योंकि हम बहुत से लोगों को मरने से बचाना चाहते हैं।
.@POTUS outlines the points that will be discussed in today's meeting with President Zelensky and European leaders, including potential security guarantees and territorial exchanges: "I'm optimistic that, collectively, we can reach an agreement." pic.twitter.com/Eljuv3q6wp
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) August 18, 2025
यूरोपीय राष्ट्राध्यक्षों के साथ बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ रहने और बात करने का सम्मान मिला। हम दोनों ने गहन चर्चा की है। मैंने आज राष्ट्रपति पुतिन से भी बात की थी। इस बैठक के बाद भी मैं उनसे बात करुंगा। हम एक त्रिपक्षीय बैठक करने की योजना बनाने की कोशिश करेंगे और देखेंगे कि क्या हम युद्ध को खत्म कर सकते हैं?
#watch | Washington, DC | During his meeting with the European Heads of States, US President Donald Trump says, "... I have just had the honour of being with President Zelenskyy and had extensive discussions. I spoke indirectly today with President Putin, and I will talk to him… https://t.co/SvDu9jiBAV pic.twitter.com/mVppL84zq5
— ANI (@ANI) August 18, 2025
अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने आए नेता यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब और नाटो महासचिव मार्क रूट। सभी नेताओं ने एक साथ मीडिया से रूबरू होकर फोटो भी खिंचवाई।
#watch | Washington, DC | European leaders- European Union President Ursula von der Leyen, UK Prime Minister Keir Starmer, German Chancellor Friedrich Merz, Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, French President Emmanuel Macron, Italian Prime Minister Giorgia Meloni, Finland… pic.twitter.com/JgHjwUQtue
— ANI (@ANI) August 18, 2025
Trump-Zelensky Meeting LIVE Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन से आज भी बात हुई है। आज की बैठक के तुरंत बाद भी उनसे बात हो सकती है। हो सकता है कि हमारी त्रिपक्षीय वार्ता हो या न भी हो। अगर त्रिपक्षीय वार्ता नहीं होती तो लड़ाई जारी रहती है और अगर होती भी है तो लड़ाई के खत्म होने की अच्छी संभावना है।
#watch | Washington, DC | US President Donald Trump says, "... I just spoke to President Putin indirectly and we are going to have a phone call right after these meetings and we may or may not have a tri-lateral. If we dont have a trilateral, the fighting continues, and if we… pic.twitter.com/8fdDJVMR15
— ANI (@ANI) August 18, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन हमेशा यही कहते रहे हैं कि वे यूक्रेन को नाटो में कभी शामिल नहीं होने देंगे, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। हम आज इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे।
#watch | Washington, DC | US President Donald Trump says, "... If you look back long before President Putin, it was always a statement that they would never allow Ukraine into NATO, but we haven't discussed any of that yet. We will be discussing that today. We will give them very… pic.twitter.com/FxZ7nkhm2u
— ANI (@ANI) August 18, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन युद्ध को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि पूरी दुनिया युद्ध से थक चुकी है और हम इस युद्ध को खत्म कराएंगे। मैंने 6 युद्ध खत्म किए हैं और मुझे लगा था कि शायद यह सबसे आसान होगा, लेकिन आसान नहीं था। रूस-यूक्रेन युद्ध भी एक मुश्किल युद्ध है। भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया। अफ्रीका में रवांडा और कांगो का युद्ध 31 साल से चल रहा है। ईरान की भविष्य की परमाणु क्षमता को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
#watch | US President Donald Trump says, "The war (Russia-Ukraine) is going to end. When it ends, I can't tell you but the war is going to end and this gentleman wants it to end and Vladimir Putin wants it to end. I think the whole world is tired of it. We are going to get it… pic.twitter.com/vd7auHDpPE
— ANI (@ANI) August 18, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने वाला है। कब खत्म होगा, यह नहीं बात सकता, लेकिन युद्ध जरूर खत्म होगा। रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जो बाइडेन जिम्मेदार हैं। अगर साल 2022 में मैं राष्ट्रपति होता तो युद्ध होने ही नहीं देता। अब अगर मैं राष्ट्रपति नहीं तो रूस पूरे यूक्रेन पर कब्जा कर चुका होता।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ मिलकर शांति के लिए काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगर शांति होती है तो वह लंबे समय तक बनी रहे। 2 साल की शांति की बात नहीं कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सब कुछ ठीक रहे। हमने रूस के साथ काम किया है, हम यूक्रेन के साथ भी काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शांति वार्ता कारगर हो और मुझे लगता है कि अगर हम शांति स्थापित कर पाते हैं तो मीटिंग कारगर साबित होगी।
#watch | Washington, DC | US President Donald Trump says, "We are going to work with Ukraine, we are going to work with everybody. We are going to make sure that if there is peace, peace is going to stay long term. This is very long-term. We are not talking about a two-year peace… pic.twitter.com/NLmJn0USvU
— ANI (@ANI) August 18, 2025
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिलना सम्मान की बात है। काफी अच्छी चर्चा और बातचीत हुई है। प्रगति हो रही है और आज की बैठक काफी अहम है। कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति के साथ बैठक हुई थी। लगता है कि आज की बैठक से कुछ न कुछ नतीजा निकल सकता है।
#watch | Washington, DC | In a bilateral meeting with Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy, US President Donald Trump says, "...It's an honour to have the President of Ukraine with us. We have had a lot of good discussions, a lot of good talks. I think progress is being made,… pic.twitter.com/0TW3gnWo7J
— ANI (@ANI) August 18, 2025
व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की मीटिंग शुरू हो गई है। जेलेंस्की ट्रंप से मिलने के लिए यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ आए हैं। उन्होंने रूस के साथ बातचीत को लेकर सहमति जता दी है।
#watch | Washington, DC | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy arrives at the White House to meet US President Donald Trump. A short while ago, European leaders too arrived here.This comes after the US President's meeting with Russian President Vladimir Putin in Alaska last… pic.twitter.com/2I5ezvlbM6
— ANI (@ANI) August 18, 2025
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। वे काले रंग की जैकेट पहनकर आए हैं और राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करने के लिए तैयार हैं। उनसे पहले यूरोपीय देशों के नेता व्हाइट हाउस पहुंचे थे।
#watch | Washington, DC | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy arrives at the White House to meet US President Donald Trump. A short while ago, European leaders too arrived here.This comes after the US President's meeting with Russian President Vladimir Putin in Alaska last… pic.twitter.com/Gp3G4LbdJd
— ANI (@ANI) August 18, 2025
यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन भी व्हाइट हाउस पहुंची हैं। उन्होंने भी रूस और यूक्रेन में शांति वार्ता का समर्थन किया है। इसलिए वे जेलेंस्की के साथ ट्रंप से मुलाकात करेंगी।
#watch | Washington, DC | President of the European Commission, Ursula von der Leyen, arrives at the White House to meet US President Donald Trump. (Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/UDnZxTV9y9
— ANI (@ANI) August 18, 2025
ब्रिटेन के प्रधानमंंत्री कीर स्टार्मर भी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। रूस के खिलाफ ब्रिटेन यूक्रेन का समर्थक है और चाहता है कि रूस-यूक्रेन में शांति वार्ता हो जाए। इसलिए वह भी स्टार्मर जेलेंस्की के साथ ट्रंप से मिलेंगे।
#watch | Washington, DC | UK Prime Minister, Keir Starmer, arrives at the White House to meet US President Donald Trump. (Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/pFjBwLDQFQ
— ANI (@ANI) August 18, 2025
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी व्हाइट हाउस पहुंच गई हैं। वे भी जेलेंस्की के साथ राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगी और रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी समाधान पर पहुंचने के लिए अपने विचार व्यक्त करेंगी।
#watch | Washington, DC | Italian President Giorgia Meloni, arrives at the White House to meet US President Donald Trump. (Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/ifNOk98Nz6
— ANI (@ANI) August 18, 2025
फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं, जहां वे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
#watch | Washington, DC | Finland's President, Alexander Stubb arrives at the White House to meet US President Donald Trump. (Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/yY7BE07bY7
— ANI (@ANI) August 18, 2025
जर्मनी के चांसलर मेर्ज पहुंचे व्हाइट हाउस फ्रेडरिक मेर्ज भी व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं। यहां आज यूरोपीय देश के नेता यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
#watch | Washington, DC | German Chancellor, Friedrich Merz arrives at the White House to meet US President Donald Trump. (Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/STuvWCjNn3
— ANI (@ANI) August 18, 2025
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। धीरे-धीरे अन्य नेता भी व्हाइट हाउस पहुंच रहे हैं।
#watch | Washington, DC | French President Emmanuel Macron arrives at the White House to meet US President Donald Trump. (Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/xPSgAHW3N7
— ANI (@ANI) August 18, 2025