---विज्ञापन---

दुनिया

‘मादुरो से ज्यादा भयानक अंजाम भुगतोगी’, डोनाल्ड ट्रंप की अब वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी को धमकी

Trump Threats Delcy: मादुरो के बाद डेल्सी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर आ गई हैं, इसलिए ट्रंप ने डेल्सी को साफ-साफ शब्दों में खुली धमकी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर डेल्सी ने अमेरिकी की शर्तें नहीं मानी तो उसे मादुरो से ज्यादा बुरा अंजाम भुगतना होगा और मादुरो से ज्यादा बड़ी कीमत चुकानी होगी.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 5, 2026 07:10
Donald Trump
राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर ही वेनेजुएला पर हमला हुआ.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आखिर क्या चाहते हैं? वेनेजुएला पर मादुरो को सत्ता से हटाने के बाद भी दबाव डाल रहे हैं. मादुरो को सत्ता से हटाना था, जबरन उसके घर में घुसकर उसे उठाकर ले गए और वह सत्ता से हटा गया. अब राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को धमका रहे हैं. उन्होंने डेल्सी को सीधी धमकी दी है कि अगर अमेरिका की शर्तें नहीं मानी तो मादुरो से ज्यादा कीमत चुकानी होगी. मादुरो से ज्यादा भयानक अंजाम भुगतना होगा.

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला या ईरान, दुनिया में किस देश के पास है सबसे बड़ा तेल भंडार? फिर भी क्यों है गरीब

---विज्ञापन---

डेल्सी को लेकर दिखाए धमकी भरे तेवर

निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के निशाने पर हैं. ट्रंप ने डेल्सी को लेकर कड़े और धमकी भरे तेवर दिखाए हैं. अमेरिकी मैगजीन The Atlantic को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर डेल्सी ने अगर अमेरिकी की बातें नहीं मानी तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जबकि बीते दिन ट्रंप ने कहा था कि डेल्सी की बातचीत अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ हो रही है और वे अमेरिका की शर्तें मानने के लिए तैयार हैं. वेनेजुएला की बेहतरी के लिए अमेरिका के अनुसार काम करने को तैयार हैं, लेकिन अब नया बनाया है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के एक्शन से भारत को होगा 1 अरब डॉलर का फायदा, वेनेजुएला से बकाया की वसूली का रास्ता साफ

---विज्ञापन---

रोड्रिगेज की मादुरो को रिहा करने की मांग

बता दें कि वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने मादुरो को रिहा करने की मांग की है. उन्होंने मादुरो को गिरफ्तार करके बंधक बनाकर ले जाने की आलोचना करते हुए अमेरिका से कहा कि मादुरो को जल्द से जल्द रिहा करके वेनेजुएला पहुंचाया है. ट्रंप की धमकी और डेल्सी के तेवरों से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. दूसरी ओर, सियासी विशेषज्ञ कहते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजुएला को लेकर दोहरी रणनीति पर काम कर रहे हैं. एक ओर वे कहते हैं कि डेल्सी अमेरिकी के अनुसार काम करेगी, दूसरी ओर वे डेल्सी को सीधी और खुलेआम धमकी देकर राजनीतिक दबाव भी बना रहे हैं.

First published on: Jan 05, 2026 06:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.