---विज्ञापन---

दुनिया

ट्रंप के नए नियम से हजारों भारतीयों की नौकरी पर पड़ेगा असर, आज से हो गया है लागू

अमेरिका में रह रहे और काम कर रहे भारतीय पेशेवरों के लिए एक बार फिर से एक बुरी खबर सामने आई है. H-1B वीजा के बाद अब अमेरिका में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों के लिए नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. दरअसल, ट्रंप सरकार ने एक नया नियम लागू किया है जिससे हजारों भारतीयों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 30, 2025 16:34

अमेरिका में रह रहे और काम कर रहे भारतीय पेशेवरों के लिए एक बार फिर से एक बुरी खबर सामने आई है. H-1B वीजा के बाद अब अमेरिका में काम करने वाले भारतीय कर्मचारियों के लिए नई मुसीबत आ खड़ी हुई है. दरअसल, ट्रंप सरकार ने एक नया नियम लागू किया है जिससे हजारों भारतीयों की नौकरी खतरे में पड़ सकती है. यह नियम अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग द्वारा जारी किया है जो 30 अक्टूबर 2025 यानी आज से ही लागू हो गया है.

क्या है ये नया नियम?

अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग (DHS) द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, अब EAD (Employment Authorization Document) यानी कि रोजगार प्राधिकरण डॉक्यूमेंट का ऑटोमैटिक एक्सटेंशन (स्वत: विस्तार) अब बंद कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अगर किसी विदेशी नागरिक का ईएडी समय पर रिन्यू नहीं हुआ, तो वह अब अमेरिका में अपना काम जारी नहीं रख पाएगा. अब तक विदेशी कर्मचारी अपने ईएडी नवीनीकरण आवेदन लंबित रहने के बाद भी 540 दिनों तक नौकरी कर सकते थे लेकिन अब उनके लिए यह सुविधा खत्म कर दी गई है.

---विज्ञापन---

अब विदेशियों को बार-बार जांच से गुजरना होगा

नए नियम के अनुसार, अब अगर किसी व्यक्ति का रिन्यूअल आवेदन समय से पहले मंजूर नहीं होता, तो उसे तुरंत काम बंद करना होगा. इस नए नियम के अनुसार, विदेशियों को अब बार-बार जांच प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा. अब तक एक बार आवेदन करने पर लंबे समय तक अनुमति मिल जाती थी, लेकिन अब हर बार समय से पहले नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

डीएचएस ने कहा कि विदेशी नागरिकों को अपने ईएडी समाप्त होने से कम से कम 180 दिन पहले आवेदन करना चाहिए, ताकि देरी की स्थिति में उनका रोजगार प्रभावित न हो.

---विज्ञापन---

भारतीय कर्मचारियों पर मंडरा रहा खतरा

ट्रंप सरकार के इस फैसले से भारतीय नागरिकों पर सबसे बड़ा असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है, जो पहले से ग्रीन कार्ड और वीजा के लंबित मामलों में फंसे हैं और अमेरिकी प्रवाली कार्यबल का एक बड़ा हिस्सा भी हैं.

यह भी पढ़ें- ट्रंप का चीन के लिए बड़ा ऐलान, घटाया 10% टैरिफ, बोले- व्यापार समझौता हुआ है, जल्द करेंगे साइन

First published on: Oct 30, 2025 04:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.