US vs Greenland: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए उन्होंने ग्रीनलैंड में अमेरिकी सेना की तैनाती के आदेश दिए हैं. ग्रीनलैंड के आर्मी बेस पिटुफिक पर सैन्य विमान तैनात कर दिए हैं, जो जल्दी ही लोकेशन पर पहुंच जाएंगे. वहीं अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने ग्रीनलैंड को लेकर अमेरिका पर हजारों करोड़ का जवाबी टैरिफ लगाने के फैसले को लेकर यूरोप को कड़ी चेतावनी दी है.
BREAKING: Danish troops just arrived in Greenland, including Denmark’s Army Chief Peter Boysen, after Trump’s threats.
Let that sink in.
One of America’s closest allies is now deploying forces… because of the United States.
This is what humiliation looks like:
We’re not… pic.twitter.com/oSJgADh72f---विज्ञापन---— Brian Allen (@allenanalysis) January 19, 2026
ग्रीनलैंड में सैन्य तैनाती पर उठने लगे सवाल
नॉर्थ अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश पर ग्रीनलैंड में तैनाती के लिए सेना और सैन्य विमान रवाना कर दिए गए हैं. ग्रीनलैंड सरकार को इस तैनाती की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. वहीं ग्रीनलैंड पर कब्जे की राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के बीच यूरोपीय देशों की एकजुटता का मजाक उड़ाया जा रहा है, क्योंकि ग्रीनलैंड की अमेरिका से रक्षा करने का बीड़ा तो उठा लिया, लेकिन ब्रिटेन में अमेरिका से टकराने की हिम्मत नहीं है.
ग्रीनलैंड में 7 देशों की सेना भी हो चुकी तैनात
बता दें कि ग्रीनलैंड में सुरक्षा की तैनाती के नाम पर सिर्फ एक सैनिक को भेजा है, जबकि 7 यूरोपीय देश 40 सैनिक तैनात कर चुके हैं. डेनमार्क, नॉर्वे, फिनलैंड, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन जैसे NATO देशों ने मिलकर ऑपरेशन आर्कटिक एंड्योरेंस नाम से जॉइंट मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन इटली के रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेत्तो ने ग्रीनलैंड में नाटो और यूरोपीय देशों की सैन्य तैनाती को मजाक करार दिया है.
Scott Bessent warns Europe about retaliations against U.S. tariffs.
— Financelot (@FinanceLancelot) January 19, 2026
"I think it would be very unwise."
*This is exactly what happened in the 1930s 👇 https://t.co/tRoYhoE5al pic.twitter.com/YQLw8m7Vcc
US वित्त मंत्री की यूरोपीय देशों को चेतावनी
बता दें कि ग्रीनलैंड में सेना की तैनाती के आदेश के बीच राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को यूरोपीय सरकारों को चेतावनी दी कि वे ग्रीनलैंड विवाद को लेकर अमेरिका द्वारा उठाए गए किसी भी कदम के खिलाफ जवाबी कार्रवाई न करें. ऐसा करना बेहद नासमझी भरा कदम होगा. दावोस में विश्व आर्थिक मंच की एनुअल मीटिंग के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए बेसेंट ने यूरोप के जवाबी टैरिफ की संभावना को खारिज कर दिया.
टैरिफ की धमकियों से यूरोप पर दबाव बढ़ रहा है.
ट्रंप ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिनलैंड पर व्यापक टैरिफ लगाने की धमकी दी है – जो 1 फरवरी से 10 प्रतिशत से शुरू होकर जून तक 25 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा – जब तक कि अमेरिका को ग्रीनलैंड खरीदने की अनुमति नहीं दी जाती. उन्होंने कहा है कि ये उपाय तब तक लागू रहेंगे जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता.
खबर अपडेट की जा रही है…










