US imposes reciprocal tariffs on Indian imports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लौटने के बाद एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं। इस बीच आज अमेरिकी राष्ट्रपति ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 1 घंटा 44 मिनट का भाषण दिया। इससे पहले अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने 1 घंटा भाषण दिया था।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने 43 दिन में वो कर दिखाया है जो कई सरकारें अपने 4 या 8 कार्यकाल में नहीं कर पाईं। ट्रंप ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं, ऐसे में उन्होंने 2 अप्रैल से जैसे को तैसा टैरिफ लगाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत हमसे 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, ऐसे में हम भी अब उतना ही टैरिफ वसूलेंगे।
ये देश लगाते हैं सबसे ज्यादा टैरिफ
ट्रंप ने ऐलान करते हुए कहा कि भारत और चीन के खिलाफ 2 अप्रैल से टैरिफ लगाएंगे। इससे पहले ट्रंप मैक्सिको पर टैरिफ लगा चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको, भारत, दक्षिण कोरिया और कनाडा बहुत ज्यादा टैरिफ लगाते हैं। जो हम पर टैक्स लगाएंगे, हम भी उस पर उतना ही टैक्स लगाएंगे।
ये भी पढ़ेंः ‘थैंक यू’ मस्क, टैरिफ और गोल्ड कार्ड वीजा; पहले भाषण में ट्रंप ने क्या कहा? 12 Points
नई टैरिफ पाॅलिसी देश की आत्मा की रक्षा के लिए
ट्रंप ने कहा कि दूसरे देश हम पर कई समय से दोगुना टैरिफ लगा रहे हैं। यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, दक्षिण कोरिया और मेक्सिको जैसे हम पर बहुत टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप ने आगे कहा कि हम यूक्रेन युद्ध को खत्म् करने की कोशिश कर रहे हैं। इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं, इसलिए इसे रोकना होगा। मेरी सरकार पनामा नहर पर दोबारा कब्जा करेगी। हम ग्रीनलैंड के लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाएंगे।
ट्रंप ने कहा कि नई टैरिफ पाॅलिसी हमारे देश की आत्मा की रक्षा के लिए हैं। ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से अमेरिका आने वाले विदेशी कृषि उत्पादों पर नया टैरिफ लागू होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका को कई दशकों से हर देश ने लूटा है। अब हम ऐसा नहीं होने देंगे। टैरिफ से ट्रिलियन डाॅलर की आमदनी होगी और अप्रत्याशित नौकरयां पैदा होंगीं।
ये भी पढ़ेंः अमेरिकी दबाव के बाद नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, कहा- यूक्रेन जल्द से जल्द बातचीत के लिए तैयार