Donald Trump Reaction on Spain: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजकल स्पेन से काफी नाराज हैं और उसे NATO का अपमान करने के लिए फटकार लगाने, दंडित किए जाने की बात कही. राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पेन पर अनादरपूर्ण होने का आरोप लगाया और कहा कि स्पेन पर ज्यादा टैरिफ लगाकर उसे सजा दी जानी चाहिए. स्पेन अब नाटो को लेकर वफादार नहीं रहा है. नाटो के अन्य सदस्य पिता के आज्ञाकारी रहे हैं, लेकिन स्पेन अकेला ऐसा देश रहा, जिसने अपने सैन्य खर्च में 5% तक की वृद्धि नहीं की. इसके लिए स्पेन को फटकार लगनी चाहिए.
Trump on Spain: "Spain has not been loyal to NATO. Spain has been the only one. Everyone went up to 5%. But Spain disagreed with that. I think Spain should be reprimanded."
🇺🇸🇪🇸 pic.twitter.com/KSerPwETT8---विज्ञापन---— Visegrád 24 (@visegrad24) October 17, 2025
स्पेन ने रक्षा खर्च 5% करने से किया इनकार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मामला रक्षा खर्च का है, जिसे बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने से स्पेन ने इनकार कर दिया है. नाटो के सभी सदस्य देशों ने अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का 5% हिस्सा रक्षा पर खर्च करने की मांग की थी, जिसे जून 2025 में हुए शिखर सम्मेलन में मंजूर हो गई. इस मांग पर सभी देशों ने सहमति जताई, लेकिन स्पेन ने अपना सैन्य खर्च 5 प्रतिशत नहीं किया, बल्कि स्पेन का वर्तमान रक्षा खर्च उसकी GDP के 1.2% हिस्से से भी कम है, जो किसी भी देश के खर्च से सबसे कम है और मैं इसी रवैये से नाराज हूं.
Trump accuses Spain of being "disrespectful" for not spending more on the military, and Spain may be punished with tariffs. The other NATO members have been obedient to "daddy" and are not expected to stand up for and support Spain. pic.twitter.com/GRbFA1iLZS
---विज्ञापन---— Glenn Diesen (@Glenn_Diesen) October 15, 2025
साल 2035 तक के लिए तय किया लक्ष्य
बता दें कि NATO ने जून 2025 में रक्षा खर्च को साल 2035 तक GDP का 5% करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसमें 3.5% कोर सैन्य खर्च और 1.5% अन्य इन्वेस्टमेंट होंगे, लेकिन स्पेन ने इस आदेश को नहीं माना है. इसलिए राष्ट्रपति ट्रंप ने नाराजगी जताई. NATO के आदेश को लेकर स्पेन के रुख को असम्मानजनक कहा और हर देश ने सैन्य खर्च 5% तक बढ़ाया, लेकिन स्पेन ने नाटो की बात नहीं मानी. हालांकि स्पेन ने अपनी शांति बनाए रखने और निर्धारित लक्ष्या को पूरा करने का दावा किया है, लेकिन ट्रंप कड़ा रुख अपनाए हुए हैं.