Americans Killed in ISIS Attack: सीरिया में इस्लामिक स्टेट ऑफर इराक एंड सीरिया (ISIS) के हमले में अमेरिकी सेना के 2 जवानों और एक आम नागरिक की मौत हो गई है, जो सीरिया में जवानों के साथ बतौर इंटरप्रेटर तैनात था. एक साल पहले सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद सत्ता से हट गए थे, जिसके बाद पहली बार अमेरिकी सेना पर सीरिया में हमला हुआ है, जिसमें लोग मारे गए हैं और ISIS की इस हरकत से भड़के राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल पोस्ट लिखी है.
US President Donald J Trump posts, "We mourn the loss of three Great American Patriots in Syria, two soldiers, and one Civilian Interpreter. Likewise, we pray for the three injured soldiers who, it has just been confirmed, are doing well. This was an ISIS attack against the U.S.,… pic.twitter.com/bvAPLo1ysD
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 13, 2025
राष्ट्रपति ट्रंप ने पोस्ट में ये लिखा
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि सीरिया में 2 अमेरिकी सैनिकों और अमेरिकी नागरिक की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं. 3 घायल सैनिकों के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं. सीरिया के एक बेहद खतरनाक हिस्से में, जहां ISIS का पूरा कंट्रोल नहीं है, वहां तैनात अमेरिकी सैनिकों पर उन्होंने हमला किया है. सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शारा इस हमले से बेहद नाराज और परेशान हैं. ISIS को अब मिलकर दफन कर देंगे.
क्या बोले अमेरिका के युद्ध मंत्री?
अमेरिका के युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसने हमला किया था, उसे ढेर कर दिया गया है. ISIS को चेतावनी है कि वह दुनिया में जहां भी अमेरिका के लोगों को निशाना बनाएंगे, वहां घुसकर तुम्हारा खात्मा करेंगे और जिदंगी इतनी जहन्नुम बना देंगे कि हमला करने पर पछताओगे. अमेरिका अब तुम्हारा पीछा करेगा, जहां कहीं भी छिपे होंगे, वहां से निकालकर जमीन में दफन कर देगा. दुश्मनों पर अब काल बनकर मंडराएगी अमेरिका की सेना.
🇺🇸🇸🇾 Extensive air and ground activity by the US military tonight in central Syria, currently without reports of attacks from the regime.
— shoko 007 (@SYaacobi) December 13, 2025
Just so I understand:♦️📌
In Syria, American soldiers are being killed, and Trump is directly attacking.
On the other hand, in Gaza, Hamas pic.twitter.com/S5WXHGrI8x
पेंटागन के प्रवक्ता की प्रतिक्रिया
पेंटागन के मुख्य प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने X पर ट्वीट में लिखा कि मृतकों की पहचान अभी गुप्त रखी जाएगी. उनके परिजनों को शव सौंप दिए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ब्रीफ करेंगे. हमला सीरिया के पल्मायरा में हुआ है, जब अमेरिकी सैनिक आतंकवाद विरोधी मुहिम चलते हुए लोगों को जागरूक कर रहे थे. ISIS के लड़ाकों ने घात लगाकर हमला किया और फायरिंग सिर्फ सेना के जवानों पर की गई, लेकिन दूसरे जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए हमलावर को ढेर कर दिया.
US आर्मी के सचिव ने जताया शोक
अमेरिकी सेना के सचिव डैन ड्रिस्कॉल ने भी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों, अमेरिकी नागरिक और घायलों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. देश की सेवा करने वाले सभी पुरुष और महिलाएं राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं और राष्ट्र का गौरव हैं. देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले नायकों के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और उनके सेवाभाव को नमन करते हैं.










