---विज्ञापन---

दुनिया

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने फिर अलापा अपना ‘राग’, बोले- भारत और पाकिस्तान का संघर्ष खत्म किया

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच चले संघर्ष को लेकर कई बार बात की है. उन्होंने अपने बयानों में कहा कि वो ही थे जिनकी वजह से दोनों देशों के बीच शांति कायम हुई है. एक बार फिर से उन्होंने इस बात को दोहराया है.

Author Written By: Shabnaz Updated: Nov 19, 2025 06:57
Donald Trump
Photo Credit- ANI

Donald Trump: अप्रैल के महीने में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. भारत ने पाकिस्तान को उस हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की. इस संघर्ष को खत्म करने का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ले लिया. उन्होंने इसको लेकर कई जगह पर बयान दिया कि उन्होंने ही इस जंग को खत्म कराया है. इसी कड़ी में ट्रंप ने फिर से इस बात को दोहराया है. उन्होंने इस बार इसका जिक्र सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सामने किया.

8 देशों की जंग रुकवाई- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूरी दुनिया में शांति लाने का दावा करते हैं. इसके लिए वह समय-समय पर कहते नजर आते हैं कि उन्होंने कई देशों की जंग रुकवाने में मदद की है. इसमें भारत और पाकिस्तान का नाम भी शामिल है. एक बार फिर से उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ मीटिंग में जंग की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि ‘मैंने 8 देशों की जंग रोकी है, जिसमें भारत-पाकिस्तान का संघर्ष भी शामिल है.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: हमास का डोनाल्ड ट्रंप को झटका, ट्रंप की गाजा शांति योजना को किया रिजेक्ट, UNSC ने दी प्लान को मंजूरी

पुतिन से थोड़ा हैरान हूं- डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों की जंग फिर से शुरू होने वाली थी, लेकिन मैंने उसको व्यापार के जरिए रोका है. इसके लिए कई नेताओं ने ओवल ऑफिस में आकर ही साइन किए हैं. कुछ ने फोन पर बात करके केवल 24 घंटों के अंदर ही समझौता मान लिया. डोनाल्ड ट्रंप ने 8 देशों की जंग रोकने पर कहा कि ‘मुझे पुतिन के साथ एक और जंग रोकनी है. मैं पुतिन से थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि जितना जल्दी सोचा था इसमें उससे कहीं ज्यादा टाइम लगा.’

---विज्ञापन---

बता दें कि 39 साल के सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद वाशिंगटन की यात्रा पर हैं. उन्होंने इस दौरान ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 2018 के बाद पहली बार यहां यात्रा पर आए हैं.

ये भी पढ़ें: टैरिफ घटाने पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, बीफ समेत कई चीजों पर टैक्स कम किया, पढ़ें लिस्ट में क्या-क्या शामिल?

First published on: Nov 19, 2025 06:41 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.