---विज्ञापन---

कसीनो से लेकर यूनिवर्सिटी तक… Donald Trump के 5 बिजनेस आइडिया जो बुरी तरह हुए फ्लॉप

Donald Trump's Flop Business Ideas: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक सफल कारोबारी के रूप में देखा जाता है। कई लोग समझते हैं कि ट्रंप जिस काम में हाथ डालते हैं वह सक्सेसफुल हो जाता है। लेकिन असलियत कुछ अलग है। इस रिपोर्ट में जानिए ट्रंप के कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में जो बुरी तरह से फेल हो गए।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: May 7, 2024 19:28
Share :
Donald Trump

Flop Businesses Of Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप का नाम सुनते ही एक तस्वीर अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर उभरती है तो एक सफल कारोबारी के रूप में। फूड इंडस्ट्री से लेकर रियल स्टेट तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कई कारोबारों में अपने हाथ आजमा चुके हैं। इनमें से कई में उनको सफलता मिली है तो कुछ बुरी तरह फ्लॉप भी रहे। इस साल फिर राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल ट्रंप ने उन बिजनेस को कभी नहीं छोड़ा है जिनसे भारी प्रॉफिट की उम्मीद रही लेकिन जिस तरह किसी भी व्यक्ति के साथ हमेशा सबकुछ अच्छा नहीं होता उसी तरह ट्रंप के साथ भी स्थिति रही। जानिए ट्रंप के ऐसे ही 5 बिजनेस के बारे में जो सफल होना तो दूर ठीक से खड़े भी नहीं हो पाए।

Trump Shuttle: एयरलाइन का बिजनेस

डोनाल्ड ट्रंप ने साल 1988 में अपनी एयरलाइन ट्रंप शटल की शुरुआत पूरी दुनिया में सबसे शानदार ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बनाने के इरादे के साथ की थी। जून 1990 तक इसके एग्जीक्यूटिव और प्रेसीडेंटरहे ब्रूस नोबल्स के अनुसार कंपनी ने पुराने बोइंग 727एस विमान खरीदे थे और उन्हें नया स्वरूप देने में भारी रकम खर्च की थी। इनमें क्रोम सीट बेल्ट्स से लेकर फॉक्स मार्बल बाथरूम तक शामिल थे। प्लेन और लैंडिंग की जगहों के लिए ट्रंप ने बैंकों से 280 मिलियन डॉलर लिए थे और अपनी जेब से 20 मिलियन डॉलर लगाए थे। लेकिन, फ्यूल और मेंटेनेंस कॉस्ट्स की वजह से ट्रंप का यह कारोबार काम नहीं कर पाया।

---विज्ञापन---

Trump Plaza Casino: कसीनो का काम

डोनाल्ड ट्रंप के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ट्रंप प्लाजा कसीनो एंड होटल सबसे टॉप पर आएगा। अधिकारियों से यह कहने के बाद कि वह कसीनो नहीं बनाएंगे, ट्रंप ने ब्याज पर कर्ज लेकर अपना कसीनो का कारोबार खड़ा किया था। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बिजनेस ने 4 बार बैंकरप्सी फाइल की थी। हर बार बॉन्डहोल्डर्स को इस बात के लिए सहमत किया गया कि वह सब कुछ खोने की जगह कम भुगतान स्वीकार कर लें। लेकिन यह बिजनेस ट्रंप के सिर पर कर्ज का बोझ बढ़ाता चला गया। भारी मुनाफा कमाने के लिुए शुरू किए गए इस बिजनेस ने असल में ट्रंप को भारी नुकसान पहुंचाया।

Trump Steaks: फूड इंडस्ट्री में कारोबार

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2007 में ‘ट्रंप स्टेक्स’ बिजनेस की शुरुआत कर फूड इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया थे। ट्रंप ने इसे दुनिया का सबसे बढ़िया स्टेक्स (मांस के कबाब) बताया था। यह ब्रांड 199 डॉलर में स्टेक बर्गर के 12 पीस और 4 स्टेक ऑफर करता था। इसके अलावा 16 प्राइम कट्स के पैकेट की कीमत 999 डॉलर थी। लेकिन खराब क्वालिटी और हेल्थ से जुड़े मानकों का उल्लंघन करते ही जल्द ही ट्रंप का यह बिजनेस आउट ऑफ बिजनेस हो गया था। कस्टमर्स की ओर से भी इसमें कुछ खास रुचि देखने को नहीं मिली थी। इस तरह ने ट्रंप फूड इंडस्ट्री में भी अपने कदम जमाने की कोशिश की थी लेकिन असफल रहे।

Trump Tea: चाय का भी किया कारोबार

डोनाल्ट ट्रंप ने चाय के कारोबार में भी किस्मत आजमाई थी और इसके लिए उन्होंने टैलबॉट टी के साथ हाथ मिलाया था। इसके तहत चाय के कई प्रोडक्ट पेश किए गए थे जिनके नाम ट्रंप की पसंदीदा जगहों पर रखे गए थे। द ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के लिए ग्लोबल लाइसेंसिंग की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट कैथी हॉफमैन ग्लॉसर के अनुसार इस पहल का उद्देश्य चाय के अनोखे ब्लेंड तैयार करना था जो चाय पीने के अनुभव को और रिलैक्सिंग व लग्जूरियस बनाए। बता दें कि ट्रंप की चाय को एक एक्सक्लूजिव वेबसाइट पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब ये वेबसाइट काम नहीं कर रही है। इसने भी ट्रंप को खूब नुकसान पहुंचाया। इस तरह से डोनाल्ड ट्रंप का एक और बिजनेस आइडिया फ्लॉप रहा।

HISTORY

Written By

Gaurav Pandey

First published on: May 07, 2024 07:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें