Donald Trump exempts These countries from tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पार्टनर देशों के लिए टैरिफ में छूट देने का ऐलान किया है। इसे लेकर हुए समझौते पर ट्रंप ने साइन कर दिए हैं। इस आदेश के तहत उन देशों को टैरिफ से छूट मिलेगी जो अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते करते हैं। टैरिफ से छूट सोमवार 8 सितंबर से लागू होगी। अमेरिकी ट्रेड लॉस को कम करने के लिए ट्रंप ने यह कदम उठाया है। साथ ही ऐसा करने से अमेरिका के अपने पार्टनर देशों के साथ व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।
US President #DonaldTrump has signed a new executive order granting tariff exemptions to nations that agree to lower their own tariffs and strike new trade deals.
The order covers 45+ categories – from metals to pharmaceuticals – for zero import tariffs, effective Monday. pic.twitter.com/96mV6hEu3w---विज्ञापन---— Our World (@MeetOurWorld) September 6, 2025
किन देशों को मिलेगा छूट का लाभ
ट्रंप के कार्यकारी आदेश में 45 से ज़्यादा श्रेणियों के सामानों पर टैरिफ़ छूट का प्रस्ताव है। इस छूट के दायरे में वो देश शामिल होंगे जो अमेरिका के साथ नए समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इस छूट का फायदा विशेष रूप से अहम चीजों जैसे निकेल, सोना, फार्मास्युटिकल कंपाउंड और केमिकल्स जैसी 45 श्रेणियों पर दिया जाएगा। जापान और यूरोपीय संघ (EU) समेत यूएस के अन्य पार्टनर देशों को इस छूट का फायदा मिलेगा। यह आदेश उन देशों के लिए टैरिफ़ छूट का रास्ता खोलता है जो अमेरिका के साथ बड़े और फ़ायदेमंद व्यापार समझौते करेंगे।
यह भी पढ़ें: PM मोदी और ट्रंप के रिश्तों में क्यों आई है खटास? 6 प्वाइंट्स में समझें, वजह टैरिफ या कुछ और
किन-किन चीजों को मिलेगी टैरिफ से छूट
ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश के मुताबिक, टैरिफ छूट उन वस्तुओं पर लागू होगी जिन्हें अमेरिका में न तो उगाया जा सकता है न ही खनन किया जा सकता है और न ही पर्याप्त मात्रा में उत्पादित किया जा सकता है। इनमें नेचुरल ग्रेफाइट, मेगनेट, एलईडी, सौर पैनल, प्लास्टिक और पॉलीसिलिकॉन, निकल, सोना, जेनेरिक दवाएं और रसायन, कृषि उत्पाद, विमान और उनके पुर्जे, गैर-पेटेंट दवाएं आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप को है गंभीर बीमारी? इस बयान से सुर्खियों में आए US प्रेसिडेंट, 7 दिन से कहां थे गायब
ट्रंप के नए आदेश का इस देश को बड़ा लाभ
ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश से दुनिया के इस देश को बड़ा लाभ होगा। यह देश जापान, जिसका हाल ही में अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता भी हुआ है, जिसमें जापानी आयातों, ख़ासकर ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ़ 27.5% से घटाकर 15% कर दिया गया है। बदले में जापान ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है।