---विज्ञापन---

दुनिया

Trump Tariffs: ट्रंप के नए ऐलान में किन देशों को दी टैरिफ से छूट? सोना समेत 45 से अधिक चीजें शामिल

Donald Trump exempts These countries from tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर बड़ा ऐलान किया है। नए समझौते के कार्यकारी आदेश पर राष्ट्रपति ट्रंप ने साइन कर दिए हैं। इस समझौते के तहत पार्टनर देशों को टैरिफ से छूट दी जाएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vijay Jain Updated: Sep 7, 2025 11:32
US President | Donald Trump | Tariffs
राष्ट्रपति ट्रंप ने दुनियाभर के 90 देशों पर टैरिफ लगाए हैं।

Donald Trump exempts These countries from tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पार्टनर देशों के लिए टैरिफ में छूट देने का ऐलान किया है। इसे लेकर हुए समझौते पर ट्रंप ने साइन कर दिए हैं। इस आदेश के तहत उन देशों को टैरिफ से छूट मिलेगी जो अमेरिका के साथ व्यापारिक समझौते करते हैं। टैरिफ से छूट सोमवार 8 सितंबर से लागू होगी। अमेरिकी ट्रेड लॉस को कम करने के लिए ट्रंप ने यह कदम उठाया है। साथ ही ऐसा करने से अमेरिका के अपने पार्टनर देशों के साथ व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे।

किन देशों को मिलेगा छूट का लाभ

ट्रंप के कार्यकारी आदेश में 45 से ज़्यादा श्रेणियों के सामानों पर टैरिफ़ छूट का प्रस्ताव है। इस छूट के दायरे में वो देश शामिल होंगे जो अमेरिका के साथ नए समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इस छूट का फायदा विशेष रूप से अहम चीजों जैसे निकेल, सोना, फार्मास्युटिकल कंपाउंड और केमिकल्स जैसी 45 श्रेणियों पर दिया जाएगा। जापान और यूरोपीय संघ (EU) समेत यूएस के अन्य पार्टनर देशों को इस छूट का फायदा मिलेगा। यह आदेश उन देशों के लिए टैरिफ़ छूट का रास्ता खोलता है जो अमेरिका के साथ बड़े और फ़ायदेमंद व्यापार समझौते करेंगे।

यह भी पढ़ें: PM मोदी और ट्रंप के रिश्तों में क्यों आई है खटास? 6 प्वाइंट्स में समझें, वजह टैरिफ या कुछ और

---विज्ञापन---

किन-किन चीजों को मिलेगी टैरिफ से छूट

ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश के मुताबिक, टैरिफ छूट उन वस्तुओं पर लागू होगी जिन्हें अमेरिका में न तो उगाया जा सकता है न ही खनन किया जा सकता है और न ही पर्याप्त मात्रा में उत्पादित किया जा सकता है। इनमें नेचुरल ग्रेफाइट, मेगनेट, एलईडी, सौर पैनल, प्लास्टिक और पॉलीसिलिकॉन, निकल, सोना, जेनेरिक दवाएं और रसायन, कृषि उत्पाद, विमान और उनके पुर्जे, गैर-पेटेंट दवाएं आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: क्या डोनाल्ड ट्रंप को है गंभीर बीमारी? इस बयान से सुर्खियों में आए US प्रेसिडेंट, 7 दिन से कहां थे गायब

ट्रंप के नए आदेश का इस देश को बड़ा लाभ

ट्रंप के नए कार्यकारी आदेश से दुनिया के इस देश को बड़ा लाभ होगा। यह देश जापान, जिसका हाल ही में अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता भी हुआ है, जिसमें जापानी आयातों, ख़ासकर ऑटोमोबाइल और ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ़ 27.5% से घटाकर 15% कर दिया गया है। बदले में जापान ने अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करने का वादा किया है।

First published on: Sep 07, 2025 11:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.