---विज्ञापन---

Hush Money Case: डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी राहत, नहीं जाना पड़ेगा जेल, जानें क्या है पूरा मामला?

Hush Money Case : हश मनी मामले में डोनाल्ड्र ट्रंप को बड़ी राहत मिली। यूएस की अदालत ने इस मामले में ट्रंप को दोषी ठहराया, लेकिन उनके खिलाफ सजा और जुर्माना लगाने का आदेश नहीं दिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jan 10, 2025 23:32
Share :
donald trump
डोनाल्ड ट्रंप। (File Photo)

Hush Money Case : हश मनी मामले में अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यूएस कोर्ट का बड़ा फैसला आया। पॉर्न स्टार को चुप रहने के लिए पैसे देने के मामले में अमेरिकी जज ने डोनाल्ड ट्रंप को दोषी ठहराया, लेकिन उनके खिलाफ जेल की सजा और जुर्माना लगाने से इनकार कर दिया। ऐसे में अब डोनाल्ड ट्रंप को न तो जेल जाना पड़ेगा और न ही जुर्माना देना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

अमेरिका के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप को एक पॉर्न स्टार  को पैसे देने के मामले में दोषी ठहराया। डोनाल्ड ट्रंप को चार साल तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन मैनहट्टन की एक अदालत के न्यायाधीश जुआन एम मर्चन ने ऐसी सजा सुनाई, जिसने मामले को प्रभावी ढंग से समाप्त करके संवैधानिक मुद्दों को दरकिनार कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Donald Trump के शपथ से पहले क्यों झुका अमेरिका का झंडा? जानें क्या है वजह

व्हाइट हाउस जाने का रास्ता साफ

---विज्ञापन---

अदालत के इस फैसले से व्हाइट हाउस में बतौर राष्ट्रपति दूसरे कार्यकाल के लिए डोनाल्ड ट्रंप के लौटने का रास्ता भी साफ हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप यूएस के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले ऐसे पहले आदमी होंगे, जिन्हें किसी आपराधिक मामले में दोषी ठहराया गया है।

यह भी पढ़ें : पुतिन ने ठुकराया जंग रोकने का ट्रंप का ऑफर, क्या पीएम मोदी बनेंगे शांतिदूत?

जानें क्या है मामला?

यह मामला साल 2016 का है। राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ‍अपने एक सहयोगी के जरिए पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए 1,30,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था, ताकि वह उनके साथ यौन संबंध बनाने की बात को सार्वजनिक न करे।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jan 10, 2025 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें