डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने अब तक 8 युद्ध रुकवा दिए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वह पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच चल रही लड़ाई को भी रुकवा देंगे. अफगानिस्तान का दावा है कि 50 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने अफगानिस्तान के लड़ाकों को मार गिराया है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह युद्धों को सुलझाने में अच्छे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने शांति प्रयासों के लिए नोबेल पुरस्कार नहीं चाहते हैं, अपना ध्यान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष पर केंद्रित किया.
इजराइल की यात्रा के दौरान एयरफोर्स वन विमान में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ की धमकियों से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को टालने में मदद मिली. कूटनीति का उद्देश्य जीवन बचाना है, पुरस्कार जीतना नहीं. ट्रंप ने यह भी कहा कि गाजा युद्ध समाप्त हो गया है. उन्होंने दावा किया है उनके द्वारा रुकवाया गया ये आठवां युद्ध है. ट्रंप ने कहा, “यह मेरा आठवां युद्ध होगा जिसे मैंने सुलझाया है और मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है. मैंने कहा, मुझे वापस आने तक इंतजार करना होगा.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान में विवाद
बता दें कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जब पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है और रात भर लड़ाई चली है. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उनकी जवाबी कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तानी सेना ने 23 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.
US president Donald Trump says, “This would be my 8th war that I have solved and I hear there’s a war now going between Afghanistan-Pakistan; I am good at solving wars and making peace, it’s an honour to do it.” pic.twitter.com/bM1N6QqDo7
---विज्ञापन---— Avinash K S🇮🇳 (@AvinashKS14) October 13, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी पहल से लाखों लोगों की जान बची है, ऐसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने यह सब नोबेल पुरस्कार के लिए नहीं किया बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए किया हूं. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ की वजह से युद्ध को रोकने में मदद मिली है. अगर टैरिफ ना होता तो युद्ध को रोकने में बहुत सी मुश्किलें आतीं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के सम्मान में खड़े हुए इजरायली सांसद, नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति को दिया देश का सबसे बड़ा अवॉर्ड
अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ टैरिफ के आधार पर किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर मैंने कहा था कि अगर तुम लोग युद्ध लड़ना चाहते हो और तुम्हारे पास परमाणु हथियार हैं तो मैं तुम दोनों पर भारी टैरिफ लगा दूंगा, जो 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत, 200 प्रतिशत तक हो सकता है. मैंने ऐसा कहा और 24 घंटे में युद्ध का निपटारा हो गया था. अगर मेरे पास टैरिफ ना होता तो इस युद्ध का निपटारा कभी ना होता.