---विज्ञापन---

दुनिया

‘युद्ध रुकवाने का एक्सपर्ट हूं, मैंने अब तक…’,पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

इजराइल यात्रा के रास्ते एयरफोर्स-वन पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अब तक आठ युद्ध रुकवाए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वे पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को भी सुलझा सकते हैं.उन्होंने यह भी कहा कि उनके शांतिप्रयास नोबेल के लिए नहीं थे. अफगान अधिकारियों ने दावा किया कि रात भर की कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तानी सेना ने 23 सैनिकों की मौत की पुष्टि की.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 13, 2025 21:55
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने अब तक 8 युद्ध रुकवा दिए हैं और अगर जरूरत पड़ी तो वह पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच चल रही लड़ाई को भी रुकवा देंगे. अफगानिस्तान का दावा है कि 50 से अधिक पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने अफगानिस्तान के लड़ाकों को मार गिराया है. दोनों देशों के बीच चल रहे इस विवाद को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वह युद्धों को सुलझाने में अच्छे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने शांति प्रयासों के लिए नोबेल पुरस्कार नहीं चाहते हैं, अपना ध्यान अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष पर केंद्रित किया.

इजराइल की यात्रा के दौरान एयरफोर्स वन विमान में बोलते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टैरिफ की धमकियों से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को टालने में मदद मिली. कूटनीति का उद्देश्य जीवन बचाना है, पुरस्कार जीतना नहीं. ट्रंप ने यह भी कहा कि गाजा युद्ध समाप्त हो गया है. उन्होंने दावा किया है उनके द्वारा रुकवाया गया ये आठवां युद्ध है. ट्रंप ने कहा, “यह मेरा आठवां युद्ध होगा जिसे मैंने सुलझाया है और मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है. मैंने कहा, मुझे वापस आने तक इंतजार करना होगा.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में विवाद

बता दें कि ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब जब पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ गया है और रात भर लड़ाई चली है. एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अफगानिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उनकी जवाबी कार्रवाई में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए, जबकि पाकिस्तानी सेना ने 23 सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी पहल से लाखों लोगों की जान बची है, ऐसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैंने यह सब नोबेल पुरस्कार के लिए नहीं किया बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए किया हूं. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ की वजह से युद्ध को रोकने में मदद मिली है. अगर टैरिफ ना होता तो युद्ध को रोकने में बहुत सी मुश्किलें आतीं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के सम्मान में खड़े हुए इजरायली सांसद, नेतन्याहू ने US राष्ट्रपति को दिया देश का सबसे बड़ा अवॉर्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ टैरिफ के आधार पर किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को लेकर मैंने कहा था कि अगर तुम लोग युद्ध लड़ना चाहते हो और तुम्हारे पास परमाणु हथियार हैं तो मैं तुम दोनों पर भारी टैरिफ लगा दूंगा, जो 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत, 200 प्रतिशत तक हो सकता है. मैंने ऐसा कहा और 24 घंटे में युद्ध का निपटारा हो गया था. अगर मेरे पास टैरिफ ना होता तो इस युद्ध का निपटारा कभी ना होता.

First published on: Oct 13, 2025 09:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.