---विज्ञापन---

दुनिया

व्हाइट हाउस में तीखी बहस के बाद फिर हुई ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात, जानें क्या हुई बात?

Donald Trump Meets Zelensky : ट्रंप और जेलेंस्की के बीच यह मुलाकात वाशिंगटन डीसी में बातचीत के दौरान दोनों नेताओं के बीच सार्वजनिक रूप से हुई बहस के कुछ सप्ताह बाद हुई है। यह मुलाकात यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष को खत्म करने की कोशिशों के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Apr 26, 2025 19:01
Donald Trump and Volodymyr Zelensky Meet At Pope Funeral
डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच 28 फरवरी को उस वक्त करीब 10 मिनट तक तीखी बहस हुई थी, जब जेलेंस्की खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए वाशिंगटन डीसी पहुंचे थे। तीखी बहस के बाद जेलेंस्की अमेरिका से खनिज सौदे को बीच में छोड़कर ही किए चले गए थे। उस मुलाकात के बाद एक बार फिर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच शनिवार को मुलाकात हुई। डोनाल्ड ट्रंप और वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को रोम में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान मुलाकात की।

पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में हुई मुलाकात

दरअसल, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के देशों के नेता पहुंचे। इसी बीच पोप के अंतिम दर्शन करने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की भी पहुंचे। व्हाइट हाउस ने पुष्टि की है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को वेटिकन में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा कि उन्होंने ‘आज निजी तौर पर मुलाकात की और बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई, इस बारे में आगे और अधिक जानकारी दी जाएगी।’ बाद में एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि दोनों नेता जल्द ही फिर से मिलेंगे। ट्रंप अपनी पत्नी, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए वेटिकन पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

काफी अहम मानी जा रही ये मुलाकात

जानकारी के मुताबिक, ट्रंप और जेलेंस्की की इस मुलाकात के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन यह बैठक यूक्रेन और रूस के बीच जारी संघर्ष को खत्म करने की कोशिशों के लिहाज से एक अहम मुलाकात मानी जा रही है।

ट्रंप का बड़ा बयान

रोम पहुंचते ही ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया कि यह रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत और बैठकों के लिए ‘एक अच्छा दिन’ रहा। इससे पहले ट्रंप के दूत, स्टीव विटकॉफ शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मॉस्को गए थे। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अब दोनों पक्ष एक समझौते के बहुत करीब हैं। उन्हें अब बहुत उच्च स्तर पर मिलकर इसे अंतिम रूप देना चाहिए। ज्यादातर मुख्य मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। अब खून-खराबा बंद होना चाहिए। हम इस बेकार और दर्दनाक युद्ध को खत्म करने के लिए हर जरूरी मदद देने को तैयार हैं।’

---विज्ञापन---

जेलेंस्की ने पोस्ट कर दी ये जानकारी

वहीं, जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में बैठक के बारे में बात करते हुए कहा, ‘अच्छी बैठक। हमने एक-एक करके बहुत चर्चा की। हमने जो कुछ भी चर्चा की, उसके परिणाम की उम्मीद है। हमारे लोगों के जीवन की रक्षा। पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम। विश्वसनीय और स्थायी शांति जो एक और युद्ध को छिड़ने से रोकेगी।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘बहुत प्रतीकात्मक बैठक जो ऐतिहासिक बनने की क्षमता रखती है, अगर हम संयुक्त परिणाम प्राप्त करते हैं।धन्यवाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।’

;

पोप के अंतिम संस्कार में शामिल हुए ये गणमान्य 

बता दें कि पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। 12 साल तक कैथोलिक चर्च का नेतृत्व करने के बाद, आज उन्हें रोम के सेंट मैरी मेजर बेसिलिका में दफनाया गया। पोप के अंतिम संस्कार में दुनिया भर के गणमान्य लोगों को शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, पोप के गृह देश अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की शामिल थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वेटिकन में पोप को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने सेंट पीटर्स बेसिलिका में पोप को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति के साथ अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू, राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और गोवा विधानसभा के उपाध्यक्ष जोशुआ डिसूजा भी मौजूद रहे।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Apr 26, 2025 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें