अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते कई देशों की यात्रा पर गए थे। जैसे कि कतर, सऊदी अरब, यूएई की चार दिवसीय यात्रा। वे मंगलवार को सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे। ट्रंप का वहां पर शाही मेहमान के रूप में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान वहां के शेखों की अमीरी देख वह आश्चर्यचकित रह गए। बता दें कि वहां पर लगे शानदार मार्बल की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने इतने सुंदर मार्बल शायद पहले कभी नहीं देखे थे। ऐसे मार्बल व्हाइट हाउस में लगवाने की भी बात की। इसी बीच एयरफोर्स वन की तुलना भी खाड़ी देशों के विमानों से की।
10 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च करके बनवाना चाहते हैं बॉलरूम
बता दें कि कतर के अमीरी दीवान में शेख तमीम बन हमद अल थानी के साथ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने इतनी सुंदर इमारत की सजावट को देखकर कहा, मैं सच में देखकर हैरान हो गया कि इतने सुंदर संगमरमर अपने व्हाइट हाउस में भी लगवाना चाहता हूं। बता दें कि ये मार्बल देखने में जितने सुंदर लग रहे हैं उतने ही महंगे भी है। ये आम जनता के लिए खरीदना बहुत मुश्किल है, लेकिन ट्रंप ने 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से एक शानदार बॉलरूम बनवाना चाहते हैं।
सच में यह अद्भुत स्वागत था
जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में ट्रंप कतर(दोहा) की यात्रा पर भी गए हुए थे। दोहा में ट्रंप के स्वागत मं ऊंटों की सवारी करती गार्ड, सोने की तलवारें लिए सेना के जवान और फाइटर जेट्स के एस्कार्ट्स भी शामिल थे। ये सब देखकर ट्रंप ने कहा कि मैंने काफी लंबे समय से इतने लंबे नहीं देखें। उन्होंने कहा कि सच में यह एक अद्भुत स्वागत था।
ये भी पढ़ें: 3400 करोड़ के गिफ्ट पर क्या बोले ट्रंप? US प्रेसिडेंट को दुनिया का सबसे महंगा तोहफा देना चाहता है कतर
व्हाइट हाउस पर लगवाएंगे अरबी मार्बल्स
बता दें कि ट्रंप जब सऊदी अरब गए थे। वहां पर लगे मार्बल ने उनका दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की लागत से एक शानदार बॉलरूम बनवाना चाहते हैं, जैसा कि उनका मार-आ-लागो क्लब में है। उन्होंने कहा कि अब एक सुंदर एवं खूबसूरत सा बॉलरूम होना चाहिए। ट्रंप ने एक सुझाव भी दिया है कि रोज गार्डन को मार्बल की सुंदर टाइलों से ढककर एक स्थायी आयोजन स्थल में बदला जा सकता है।
ओवल ऑफिस में लगे हैं गोल्डन टच
ओवल ऑफिस की बात करें, तो यह संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति का औपचारिक कार्य स्थान है। यह राष्ट्रपति के कार्यकारी कार्यालय का हिस्सा है। यह वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पश्चिम विंग में स्थित है। इस ऑफिस में पहले से ही कई सारे बदलाव हो चुके हैं। दीवारों, दरवाजों और मेजों को सुंदर ढंग से सजाए गए हैं। पूर्व राष्ट्रपतियों की सुंदर पेंटिग्स और ट्रंप के निजी जेट जैसे रंगों वाला एयरफोर्स वन का मॉडल वहां की शोभा बढ़ा रहा है।
ये भी पढ़ें: बोइंग को मिला इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर, ट्रंप और कतर शेख की मुलाकात के बाद 17 लाख करोड़ की डील