---विज्ञापन---

दुनिया

‘एलन मस्क ज्यादा एग्रेसिव बनें, वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं’, जानें डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों कही यह बात?

Donald Trump on Musk: डोनाल्ड ट्रंप लगातार एलन मस्क का बचाव कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मस्क बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और वह ऐसा काम कर रहे हैं जिससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। ट्रंप ने DOGE टीम की भी तारीफ की और कहा कि वहां काम करने वाले सभी युवाओं का IQ बहुत हाई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 23, 2025 00:16
Elon Musk and Donald Trump
एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

Donald Trump consistently defended Elon Musk: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच कामकाज को लेकर लगाए जा रहे अटकलों के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को अचानक मस्क के बारे में बात की और कहा कि वह चाहते हैं कि एलन मस्क ज्यादा एग्रेसिव हों। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘एलन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें और अधिक आक्रामक होते देखना चाहूंगा। याद रखें, हमें अपने देश को बचाना है, लेकिन अंततः उसे पहले से भी अधिक महान बनाना है। मेक अगेन ग्रेट अमेरिका!’

---विज्ञापन---

मस्क ने दिया जवाब

वहीं, एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट को टैग करते हुए जवाब दिया है। मस्क ने कहा, ‘ऐसा ही करूंगा, मिस्टर राष्ट्रपति’। बता दें कि टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क इन दिनों अपने काम पर पूरा फोकस कर रहे हैं। मस्क को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में एक अलग ही विभाग बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी यानी सरकारी दक्षता विभाग का मुखिया बनाया है। इसका मुख्यालाय वाशिंगटन में ही है।

मस्क की सलाह पर ट्रंप प्रशासन ने उठाया यह कदम

एलन मस्क को नए स्थापित सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में सरकार में उनके व्यापक प्रभाव के लिए ‘राष्ट्रपति मस्क’ कहा जाता है, जिसका काम संघीय सरकार के पैसे को बचाना है। इसके लिए मस्क ने यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) और शिक्षा विभाग को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है, जबकि अन्य सभी विभागों पर नजर रखी जा रही है। एलन मस्क की सलाह पर ट्रंप प्रशासन ने कई संघीय कर्मचारियों को बाहर करने की पेशकश की, जिन्हें सितंबर तक उनका वेतन मिलेगा, लेकिन उन्हें अभी इस्तीफा देना होगा। बता दें कि 75,000 सरकारी कर्मचारियों ने पहले ही इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और ट्रंप के सबसे बड़े डोनर मस्क संघीय कार्यबल (Federal Workforce) के एक बड़े हिस्से को निकालने के प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं। शुक्रवार को घोषित ताजा कटौतियों में अमेरिकी रक्षा विभाग अगले सप्ताह से अपने सिविलियन वर्कफोर्स (Civilian workforce) में कम से कम 5 प्रतिशत की कटौती करने जा रहा है।

DOGE की कार्रवाई के बाद दायर हुए मुकदमें

DOGE की कार्रवाई के कारण मुकदमें भी दायर किए गए, जबकि DOGE के कर्मचारी उनकी पिछली सोशल मीडिया पर की गईं टिप्पणियां। उनका अनुभव या उसका अभाव, उनकी आयु सब कुछ जांच के दायरे में है। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार मस्क का बचाव किया और कहा कि वह बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं और वह ऐसा काम कर रहे हैं जिससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होने वाला है। ट्रंप ने DOGE टीम की भी तारीफ की और कहा कि वहां काम करने वाले सभी युवाओं का IQ बहुत हाई है। ट्रंप ने बार-बार कहा कि हितों का कोई टकराव नहीं है क्योंकि एलन मस्क ने सभी संघीय नियमों का पालन किया है और अगर कोई टकराव होता है तो एलन मस्क को उससे निपटने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क की आधिकारिक भूमिका क्या है?

व्हाइट हाउस ने हाल ही में कहा कि एलन मस्क तकनीकी रूप से DOGE का संचालन नहीं कर रहे हैं। वह यूएस DOGE सेवा या यूएस DOGE सेवा अस्थायी संगठन के कर्मचारी नहीं हैं। व्हाइट हाउस के अधिकारी जोशुआ फिशर (Joshua Fisher) ने अदालती दस्तावेजों में कहा कि एलन मस्क या प्रशासन द्वारा कोई उल्लंघन नहीं किया गया है। मस्क यूएस DOGE सेवा के प्रशासक नहीं हैं। हालांकि, ट्रंप ने कानूनी टीम का खंडन किया और कहा कि उन्होंने एलन मस्क को DOGE का प्रभारी बनाया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 23, 2025 12:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें