---विज्ञापन---

दुनिया

हेलीकॉप्टर क्रैश, 52 मौतें, 4 लाख बेघर… फिलीपींस में टाइफून TINO ने मचाई तबाही, पढ़ें ताजा अपडेट

Cycloninc Storm Typhoon Tino: चक्रवाती तूफान टाइफून टिनो फिलीपींस में लैंडफॉल कर चुका है और भीषण तबाही मचा रहा है. यहां से तूफान वियतनाम और थाईलैंड की ओर जाएगा. वहीं फिलीपींस में तूफान ने सबसे ज्यादा सेबू शहर को प्रभावित किया है, जो बहुत भारी बारिश और विनाशकारी हवाओं के कारण जान माल का नुकसान झेल रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 5, 2025 10:14
Typhoon Tino in Phillippines
चक्रवाती तूफान थाईलैंड और वियतनाम की ओर बढ़ रहा है.

Typhoon Tino Landfall Update: फिलीपींस के समुद्र में एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान टाइफून टिनो भयंकर तबाही मचा चुका है और सबसे ज्यादा तबाही सेबू शहर में मची है, जहां एक ओर बारंगाय पाहिना सैन निकोलस आग में जलकर खाक हो गया, वहीं कोलोन स्ट्रीट रातभर अंधेरे में डूबी रही. पूरे शहर में बाढ़ आई हुई है और सड़क कीचड़ के साथ-साथ कूड़े से भरी पड़ी है. सेबू की गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने बताया कि टाइफून टिनो ने शहर में भयंकर तबाही मचाई है. करीब 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं पूरे फिलीपींस में 52 लोगों की मौत हुई है.

3 नवंबर को एक्टिव हुआ था तूफान

गवर्नर पामेला बारिकुआत्रो ने बताया कि टाइफून टिनो 3 नवंबर को एक्टिव हुआ था, जिसका नाम काल्मेगी रखा गया. समुद्र से तूफान मध्य फिलीपींस में पूर्वी समर की ओर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ा और तूफान ने 4 नवंबर को विसायस में लैंडफॉल किया. यहां तूफान ने भारी तबाही मचाई. बाढ़ आई और 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिन्होंने जान माल का नुकसान किया. मिंडानाओ के कुछ हिस्सों, दक्षिणी लूजोन, साउथ लेयते, सेबू, नेग्रोस ऑक्सिडेंटल, गुइमारास और इलोइलो प्रांतों में मूसलाधार बारिश हुई और विनाशकारी हवाएं भी चलीं.

तूफान के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश

फिलीपींस में चक्रवाती तूफान टिनो के कारण सेना का सुपर ह्युई हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है, जिसमें 6 लोगों ने जान गंवाई है. सभी 6 मृतक सैन्य कर्मी थे और हेलीकॉप्टर के पायलट और क्रू मेंबर्स थे. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कुछ घंटों बाद लोरेटो शहर, अगुसन डेल सुर में शव बरामद हुए. सेना की पूर्वी मिंडानाओ कमान (ईस्टमिनकॉम) ने कहा कि परिवार को सूचित किए जाने तक पहचान गुप्त रखी जा रही है. सेना के जवानों ने दुर्घटना स्थल को सुरक्षित कर लिया है तथा वे इस घातक घटना की जांच में फिलीपींस वायु सेना की सहायता कर रहे हैं.

वियतनाम-थाईलैंड जा रहा तूफान

टाइफून टिनो पश्चिम फिलीपींस सागर की ओर बढ़ रहा है और अगले कुछ दिन में वियतनाम और थाईलैंड की ओर जा सकता है. तूफान की चपेट में फिलीपींस में पूर्वी समर (गुइआन, बलांगीगा), लेयते (अबुयोग), मासबेट, बिकोल क्षेत्र, ऑरोरा तटरेखा, मेट्रो मनीला, सेबू सिटी, बाटान, इलोकोस नॉर्ट, दीनागाट द्वीप समूह, दक्षिणी लेयते, सिरगाओ, बुकास ग्रांडे और उत्तरी मिंडानाओ, बुटुआन शहर, कैगायन डी ओरो और अगुसन डेल नॉर्ट आए, जहां तूफान विनाशकारी हवाओं और बहुत ज्यादा भयंकर बारिश ने जान-माल का काफी नुकसान किया.

तूफान से हो चुका है इतना नुकसान

तूफान के कारण 130 से 180 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं. बाढ़ में कारें बह गईं, लोग छतों पर फंस गए. कम से कम 52 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 39 मौतें डूबने और मलबे में फंसने से सेबू शहर में हुईं. 6 सैन्य कर्मी हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए और 1.87 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं, 4 लाख से ज्यादा बेघर हो गए. 42 बंदरगाहों पर 3500 लोग फंसे हैं. सेबू सिटी में 183 मिमी बारिश हो चुकी है, 180 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हुई. बिजली ठप होने से कम्युनिकेशन सर्विस ठप हुई.

First published on: Nov 05, 2025 09:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.