---विज्ञापन---

भयंकर चक्रवाती तूफान की दस्तक! चलेंगी 250KM स्पीड वाली हवाएं, जानें कितना खतरनाक है Cyclone Zelia?

Cyclone Zelia Australia Landfall Update: हिंद महासागर में उठा चक्रवाती तूफान ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट से टकराने को तैयार है, जो 700 किलोमीटर के एरिया में तबाही मचा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने तूफान को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 13, 2025 11:06
Share :
Cyclone Zelia in Australia
Cyclone Zelia in Australia

Tropical Cyclone Zelia Landfall Update: समुद्र में भयंकर चक्रवाती तूफान उठा है, जो पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के उत्तर-पश्चिमी तट पर दस्तक दे चुका है और कल 14 फरवरी को कैटेगरी-3 का उष्णकटिबंधीय चक्रवाती तूफान पूरी ताकत के साथ समुद्र तट से टकरा सकता है। तट को पार करके शहर में तबाही मचा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो (BMO) ने बुधवार को चक्रवात तूफान जेलिया को लेकर अलर्ट जारी किया।

फिलहाल यह तूफान हिंद महासागर में उत्तर-पश्चिमी किम्बरली तट पर ब्रूम शहर से 280 किलोमीटर दूर पश्चिम में और पिलबारा क्षेत्र में पोर्ट हेडलैंड से 320 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है, लेकिन तूफान पिलबारा के पूर्वी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है। ब्रूम और डैम्पियर में बंदरगाह के बीच 700 किलोमीटर के दायरे में तबाही मचाने को तैयार है। इसलिए तूफान से निपटने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दोनों शहरों में समुद्र तट के किनारे रहने वाले लोगों को दी गई है।

---विज्ञापन---

 

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by ABC Perth (@abcperth)

लोगों के लिए जारी की गई एडवाइजरी

तूफान की आहट के मद्देनजर ग्रेट नॉर्दर्न हाईवे सहित कई शहरों में सड़कें और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लौह अयस्क के सबसे बड़े बंदरगाह को बंद कर दिया गया है, ताकि जान माल के नुकसान से बचा जा सके। पोर्ट हेडलैंड से लगभग 140 किलाेमीटर दूर उत्तर दिशा में चक्रवाती तूफान आएगा, इसलएि शहर में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया गया है। साउथ हेडलैंड में एग्जिट सेंटर बनाया गया है। इस तूफान के कारण 250 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थीं।

एटी माइल बीच से व्हिम क्रीक तक तथा अंतर्देशीय मार्बल बार तक चक्रवाती तूफान की निगरानी एवं कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि तूफानी हवाएं चलने से जान-माल और घरों को खतरा हो सकता है। पोर्ट हेडलैंड निवासी क्रिस वार्ड ने कहा कि लगभग 16000 की आबादी वाले लौह अयस्क शहर में चक्रवाती तूफानी से निपटने की तैयारियां अच्छी तरह चल रही हैं। बारिश हो रही है। लोग सुपरमार्केट में जाकर भोजन और पानी का स्टॉक कर रहे हैं। अपने घरों के आसपास सामान बांध रहे हैं।

एयरपोर्ट पर भी भीड़ बढ़ रही है, फीफो के कर्मचारी उड़ान भर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वेलेंटाइन डे पर बारिश और तूफान आने वाला है। इसलिए पोर्ट हेडलैंड की अनावश्यक यात्रा करने से लोगों को रोक दिया गया है।

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 13, 2025 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें