---विज्ञापन---

नदी में पलटी नाव, 25 की मौत, दर्जनों लापता; अफ्रीकी देश कांगो में दर्दनाक हादसा

Congo 25 Killed Boat Capsize: अफ्रीका में यात्रियों से भरी एक नाव नदी में पलट गई। यह हादसा कांगो में हुआ है, जिसमें 25 से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Dec 18, 2024 07:50
Share :
Boat in River
Pic Credit: Meta AI

Congo 25 Killed Boat Capsize: अफ्रीकी देश कांगो से एक बुरी खबर सामने आ रही है। कई लोगों से खचाखच भरी हुई नाव अचानक पानी में पलट गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक दर्जन से भी ज्यादा लोग लापता हैं। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं। बचाव टीमें लापता लोगों की तलाश कर रही हैं। खबरों की मानें तो मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

फिमी नदी में हुआ हादसा

स्थानीय लोगों की मानें तो नाव में 100 से भी ज्यादा लोग सवार थे। ये नाव कांगो की राजधानी किनसाहा के नजदीक स्थित शहर इनोंगो से आ रही थी। फिमी नदी पार करते हुए नाव में यह हादसा देखने को मिला। नाव किनारे पर पहुंचने वाली थी, तभी थोड़ी ही दूरी पर नाव अचानक से पलट गई। इस नाव में बैठे यात्री में नदी में गिर गए और पानी में डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Dinga Dinga Disease: कोरोना के बाद आई खतरनाक बीमारी, इस देश में हाहाकार; ऐसे पहचाने लक्षण

25 शव बरामद

खबरों की मानें तो नाव में कई बच्चे भी सवार थे। पुलिस और बचाव टीमें मौके पर पहुंची और 25 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। नाव में सवार बाकी लोग अभी भी लापता हैं। बचाव टीमें अन्य लोगों की तलाश में हैं।

---विज्ञापन---

कैसे पलटी नाव?

इनोंगो के रिवर कमिश्नर डेविड कालेंबा का कहना है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग मौजूद थे। ऐसे में मुमकिन है कि नाव का बैलेंस बिगड़ गया और नदी की तेज धारा में नाव बेकाबू होकर पलट गई। अभी तक 25 लोगों की लाश मिली है और बाकियों की तलाश जारी है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं।

प्रशासन ने दी है चेतावनी

कांगो प्रशासन ने पहले ही नाविकों को हद से ज्यादा सवारी न बैठाने की चेतावनी दी है। जो भी नाविक इन नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि दूर दराज के इलाकों में लोग नाविक अक्सर नियमों का उल्लंघन कर देते हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इससे पहले अक्टूब में भी ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला था, जब ओवरलोडेड नाव नदी में पलट गई और इस हादसे में 78 लोगों की जान चली गई थी। वहीं जून में किनसाहा के पास 80 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गई थी।

यह भी पढ़ें- रूस पर इस मिसाइल से हमले करेगा यूक्रेन, जेलेंस्की की घोषणा से बढ़ी पुतिन की टेंशन! जानें कितनी पावरफुल?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Dec 18, 2024 07:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें