---विज्ञापन---

Chinese Spy Balloon: कनाडा और अमेरिका में आसमान में दिखा चीनी गुब्बारा, ड्रैगन पर जासूसी कराने का आरोप

Chinese Spy Balloon: कनाडा और अमेरिका में आसमान में चीनी गुब्बारा देखा गया है। दोनों देशों का आरोप है कि चीन उनके देश में जासूसी कर रहा है। कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने गुरुवार को कहा कि आसमान में संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को ट्रैक करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 3, 2023 14:04
Share :
Chinese Spy Balloon

Chinese Spy Balloon: कनाडा और अमेरिका में आसमान में चीनी गुब्बारा देखा गया है। दोनों देशों का आरोप है कि चीन उनके देश में जासूसी कर रहा है। कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग ने गुरुवार को कहा कि आसमान में संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे को ट्रैक करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर काम कर रहा है।

कनाडा की ओर से कहा गया कि आसमान में जासूसी गुब्बारे का पता चला था। इसके बाद उत्तर अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) की ओर से लगातार ट्रैक किया जा रहा है। कनाडा की ओर से ये भी कहा गया कि कनाडाई सुरक्षित हैं और कनाडा अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Pakistan Ahmadi Mosque: पेशावर में ब्लास्ट के बाद अब कराची में मस्जिद पर हमला, मिनारों को तोड़ने का वीडियो वायरल

जांच में जुटीं कनाडा की खुफिया एजेंसियां

कनाडा की खुफिया एजेंसियां अमेरिकी सहयोगियों के साथ काम कर रही हैं और कनाडा की संवेदनशील जानकारी को विदेशी खुफिया खतरों से बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय पर काम कर रही है। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बीच अमेरिका ने कहा कि उनके यहां भी आसमान में संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया है जिसे ट्रैक किया जा रहा है।

पेंटागन ने कहा कि संदिग्ध जासूसी गुब्बारा देखे जाने के बाद उसे सिर्फ इसलिए नहीं मार गिराया गया क्योंकि अमेरिका को शंका थी कि मलबा गिरने से नीचे रह रहे लोगों को नुकसान हो सकता है। रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने गुब्बारे पर चर्चा करने के लिए बुधवार को रक्षा विभाग के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ एक बैठक बुलाई, और संभावित मलबे के क्षेत्र से जमीन पर लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सैन्य कार्रवाई नहीं करने का निर्णय लिया गया।

और पढ़िए –Peshawar Mosque Blast: पेशावर मस्जिद विस्फोट पर तालिबान बोला- अपनी नाकामियों के लिए दूसरों को दोष न दे पाकिस्तान

अमेरिकी रक्षा अधिकारी बोले- ये चीन का जासूसी गुब्बारा

मीडिया के एक सवाल के जवाब में कि क्या गुब्बारा चीन का है या किसी अन्य देश का, एक सीनियर रक्षा अधिकारी ने कहा, “हां मेरा मानना है कि ये जासूसी गुब्बारा चीन का है। रक्षा विभाग का मानना है कि गुब्बारा चीन का है। कहा जा रहा है कि ये पहली बार नहीं है जब अमेरिका में आसमान में जासूसी गुब्बारा देखा गया है, इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है।

रक्षा अधिकारी ने कहा कि गुब्बारा हाल ही में मोंटाना के ऊपर था। इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी जानकारी दी गई। इस बीच, पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा, “संयुक्त राज्य सरकार ने जासूसी गुब्बारे का पता लगाया है और उस पर नज़र रख रही है। NORAD सहित अमेरिकी सरकार इसे बारीकी से ट्रैक और मॉनिटर करना जारी रखे हुए है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Feb 03, 2023 01:07 PM
संबंधित खबरें