---विज्ञापन---

दुनिया

भारत-चीन के बीच व्यापार समझौता होने की संभावना, विदेश मंत्रालय का आया बड़ा बयान

चीनी विदेश मंत्री वांग यी जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस बीच पीएम मोदी भी SCO की बैठक में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे। इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 14, 2025 20:36
China, PM Modi, Chinese Foreign Ministry, India-China, Foreign Minister Wang Yi, चीन, प्रधानमंत्री मोदी, चीनी विदेश मंत्रालय, भारत-चीन, विदेश मंत्री वांग यी
भारत और चीन के बीच व्यापार शुरू होने की संभावना।

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से भारत और चीन करीब आ गए हैं। दोनों देशों में जल्द ही व्यापार समझौता होने की उम्मीद है। गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का इस पर बयान आया है। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि साझेदारी दोनों देशों के लिए एक सही रास्ता है। इससे दोनों देशों को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि भारत और चीन ग्लोबल साउथ के अहम सदस्य हैं और दोनों ही विकासशील देश हैं।

पीएम मोदी होंगे SCO की बैठक में शामिल

दरअसल चीनी विदेश मंत्री वांग यी जल्द ही भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस बीच पीएम मोदी भी SCO की बैठक में शामिल होने के लिए चीन जाएंगे। इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि वह भारत के साथ अपने मतभेदों को सही तरीके से सुलझाकर मिलकर काम करने के लिए तैयार है। हमे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच होने वाली मुलाकात काफी सकारात्मक रहेगी।

---विज्ञापन---

दोनों देशों के बीच बॉर्डर ट्रेड शुरू करने की कोशिश

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच व्यापार शुरू करने की योजना है। इसे लेकर दोनों देशों में बात चल रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रा, हिमाचल प्रदेश में शिपकी ला दर्रा और सिक्किम में नाथू ला दर्रा के रास्ते बॉर्डर ट्रेड शुरू करने की कोशिश की जा रही है। पहले भी इन रास्तों के जरिए दोनों देशों के बीच व्यापार होता आया है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर ट्रेड को फिर से शुरू करने के लिए चीनी पक्ष के साथ संपर्क में बने हुए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 14, 2025 07:10 PM

संबंधित खबरें