---विज्ञापन---

दुनिया

‘गलत खेल रहा है चीन’, टैरिफ को लेकर चल रहे विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका द्वारा दुनिया भर में टैरिफ बढ़ाने के ऐलान के जवाब में चीन ने अमेरिकी आयात पर 34% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। ट्रंप ने इसे "चीन की घबराहट" बताया और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Apr 4, 2025 22:48

अमेरिका द्वारा दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगाने के ऐलान से हड़कंप मच गया है। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन ने गलत कदम उठाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि चीन घबरा गया है और वह गलत कदम उठा रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि यह “एक ऐसी चीज है, जिसका वे जोखिम नहीं उठा सकते।” ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, “चीन गलत खेल रहा है, वे घबरा गए हैं। यह एक ऐसा कदम है, जिसे वे उठाने का जोखिम नहीं उठा सकते!” ट्रंप ने यह बयान चीन द्वारा अमेरिकी आयात पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद दिया।

---विज्ञापन---

अमेरिका ने चीन पर लगाया था टैरिफ

बता दें कि चीन ने 4 अप्रैल को ट्रंप के टैरिफ के जवाब में घोषणा की थी कि वह संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित सभी वस्तुओं पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को बीजिंग पर ऊंची दर के टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।


रॉयटर्स के अनुसार, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कथित तौर पर कहा, “कानून के अनुसार वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण का चीनी सरकार द्वारा कार्यान्वयन, राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की बेहतर सुरक्षा करने तथा परमाणु अप्रसार जैसे अंतरराष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है।”

---विज्ञापन---

क्या वक्फ संशोधन विधेयक से आप सहमत हैं?

View Results

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने भारत पर लगाया 27% अतिरिक्त आयात शुल्क, भारत ने व्यापार प्रभावों की समीक्षा शुरू की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 60 देशों पर पारस्परिक रियायती टैरिफ (रेसिप्रोकल डिस्काउंटेड टैरिफ) लगाए जाने का ऐलान किया गया था। भारत पर भी 26 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। ट्रंप के इस ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई।

First published on: Apr 04, 2025 10:23 PM

संबंधित खबरें