ChatGPT Maker OpenAI New CEO Mira Murati Profile: ChatGPT बनाने वाली OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन के इस्तीफा देने के बाद कंपनी ने मीरा मुराती को नया CEO बनाया गया है। मीरा कंपनी की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं और इनके बारे में सबसे खास बात यह है कि ChatGPT इन्हीं की क्रिएशन है। ChatGPT 2022 में लॉन्च हुआ था, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है। यह मुश्किल से मुश्किल इंसानी कामों को चुटकियों में कर देता है। इनपुट के आधार पर टेक्स्ट जेनरेट करता है। लोगों की उनकी समस्याओं का हल भी देता है। ChatGPT से लोग स्पीच, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी लिखवा रहे हैं। लीव एप्लीकेशन तक ChatGPT लिख रहा है। ऐसे में जिस महिला ने दुनिया को इतनी अनोखी टेक्नोलॉजी दी, उसे कंपनी का CEO बनाकर नई इबारत लिखी गई है, जानिए इनके बारे में…
At our 10-year anniversary gala, @MiraMurati shared her enthusiasm for the real-world impact of AI systems, especially in making English a new programming language for those new to coding. As the new interim CEO of @OpenAI, we’re thrilled to see what she’ll inspire next! #TeachAI pic.twitter.com/lMwYYL40hj
— Code.org (@codeorg) November 17, 2023
---विज्ञापन---
कौन हैं मीरा मुराती?
मीरा मुराती ने दुनिया को टेस्ला कार दी। 35 साल की मीरा ने साल 2013 से 2016 तक टेस्ला कंपनी के साथ काम किया। वे टेस्ला के मॉडल एक्स की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर थीं। साल 2018 में टेस्ला छोड़कर वे OpenAI से जुड़ीं। इस समय वे OpenAI के साथ बतौर रिसर्च, प्रोडक्ट और पार्टनरशिप की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट वर्किंग हैं। वे OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) हैं। साथ ही अब मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद भी संभालेंगी। मीरा का जन्म 1988 में अल्बानिया में हुआ। वे अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में पली-बढ़ीं हैं। 16 साल की उम्र में उन्होंने स्कॉलरशिप लेकर अल्बानिया छोड़ा और कनाडा के वैंकूवर में डार्टमाउथ स्थित थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गोल्डमैन सैक्स से की थी। फिर वे टेस्ला से जुड़ी और अब OpenAI के साथ काम करके सफलता की ऊंचाइयां छू रही हैं।
भारत से मीरा का कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीरा मुराती के मां-बाप भारतीय मूल के हैं। उनके नाम की वजह से उनका कनेक्शन भारत से जोड़ा जा रहा है। उनका सरनेम अल्बानियाई है, लेकिन नाम इंडियन है। बता दें कि OpenAI के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने एक ब्लॉग में इसकी जानकारी लोगों को दी। साथ ही एक खुलासा किया कि कंपनी बोर्ड को अब ऑल्टमैन पर भरोसा नहीं है। बोर्ड को उनके नेतृत्व और क्षमता पर भरोसा नहीं है, क्योंकि बोर्ड मेंबर्स और सैम के बीच काफी कम्युनिकेशन गैप है। वे किसी भी मुद्दे पर कंपनी के बोर्ड मेंबर्स से खुलकर बात नहीं करते। न ही सलाह लेते हैं। इसके बाद कंपनी ने मीरा मुराती को CEO पद की जिम्मेदारी सौंपी है और इस उपलब्धि के साथ वे काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।