Charlie Kirk Assassination FBI Shares New Pics of Suspect: अमेरिकी कंजर्वेटिव नेता चार्ली किर्क के हत्यारे की FBI ने नई तस्वीरें जारी की हैं। खुफिया एजेंसी ने संदिग्ध की सूचना देने वाले को 88 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की है। चार्ली किर्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफी करीब थे, उनके चुनाव में उन्होंने खासकर युवाओं में ट्रंप को लेकर विश्ववास पैदा करने का काम किया।
बुधवार को चार्ली किर्क यूटा वैली विश्वविद्यालय (यूवीयू) में एक कार्यक्रम में देश में हो रही हिंसा पर अपने विचार रख रहे थे। इस दौरान अचानक उन्हें किसी ने गोली मार दी। गोली किर्क के गर्दन पर लगी थी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
सूचना देने वाले की पहचान रखी जाएगी गुप्त, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
FBI ने चार्ली किर्क के हत्यारे की नई तस्वीर जारी की है, जिसमें एक शख्स काली टोपी और कपड़े पहने सीढ़ियों पर जाता दिख रहा है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीरें कैद हुई हैं। सोशल मीडिया पर हत्यारे की कई फोटो वायरल हो रही हैं। जांच एजेंसी ने हत्यारे के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने का ऐलान किया है।
हो सकता है कॉलेज स्टूडेंट, फोटो में अमेरिकी झंडा छपी टीशर्ट पहने दिख रहा है हत्यारा
अमेरिकी मीडिया के अनुसार FBI की सॉल्ट लेक सिटी की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चार तस्वीरें पोस्ट करते हुए जनता से अपील की इस व्यक्ति की पहचान में सहायता करें, जो चार्ली किर्क की हत्या से जुड़ा है। आगे जांच एजेंसी ने स्पष्ट किया कि ये फोटो यूनिवर्सिटी कैंपस के सीसीटीवी फुटेज से लिए गए हैं जो घटना से कुछ मिनट पहले के हैं। एफबीआई अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध करीब 20-25 साल का युवक है। वह कॉलेज स्टूडेंट भी हो सकता है। हत्यारे ने काले रंग की बैकपैक, बेसबॉल कैप, चश्मा और अमेरिकी झंडा छपी टीशर्ट पहन रखी है।
ये भी पढ़ें: ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क का हत्यारा कौन? 2 पकड़े, 1 को जेल दूसरा रिहा