India canada tension update: खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से लगातार भारत और कनाडा में तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी बीच भारत ने अपने कनाडा में रह रहे लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी। जिसमें लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया था। लेकिन कनाडा सरकार की ओर से अब भारत की इस चेतावनी को खारिज कर दिया गया है। बुधवार को भारत ने अपने नागरिकों से कनाडा के कुछ हिस्सों का दौरा करने से बचने की सलाह दी थी। कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक का बयान सामने आया है।
जिसमें उन्होंने कहा है कि कनाडा एक सुरक्षित देश है। यह बयान भारत की चेतावनी के कुछ देर बाद आया है। भारत की ओर से कनाडा में रह रहे अपने लोगों के लिए सलाह दी गई थी। जिसके कुछ घंटों बाद ही कनाडा का रिएक्शन आ गया। कनाडा में लगातार बढ़ रही भारत विरोधी एक्टिविटीज और घृणा अपराधों को देखते हुए भारतीयों को खास सावधानी बरतने को कहा गया था। एडवाइजरी में कहा गया था कि जो लोग भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं, वे सावधान रहें। भारतीय राजनयिक और नागरिक उन इलाकों में जाने से बचें, जहां उनके खिलाफ पहले हिंसा की घटनाएं देखी जा चुकी हैं। ऐसी जगहों पर ट्रैवलिंग बिल्कुल न करें।
पहले कनाडा ने, फिर भारत ने दी चेतावनी
भारत ने अपने लोगों को चेतावनी बाद में दी। इससे पहले कनाडा ने भारत में रह रहे अपने लोगों से उच्च स्तर पर सावधानी बरतने को कहा था। कनाडा ने कहा था कि उसे अपने लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर चिंता है। कभी भी स्थिति में बदलाव हो सकता है। हर समय लोकल मीडिया पर नजर रखें, सतर्कता बरतें। प्रशासन के आदेशों का पालन करें। कहा गया कि अगर ये संभव है तो देश छोड़ने के बारे में जरूर विचार करें।
निज्जर की हत्या के बाद से है तनाव
दोनों देशों के संबंध कई दिन से पटरी पर नहीं है। लेकिन हाल में तनाव तब बढ़ा, जब कनाडा के पीएम जस्टिस ट्रूडो ने भारत पर गंभीर आरोप लगा दिए। कहा था कि कनाडा की सिक्योरिटी एजेंसीज के पास सबूत हैं। सरे में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ था। भारत ने इन आरोपों का जवाब देते हुए इनको बेतुका और प्रेरित बताया था। जिसके बाद तनाव बढ़ गया था।