---विज्ञापन---

दुनिया

‘धरती के नरक’ में बंद हैं राष्ट्रपति मादुरो, जानिए क्यों बदनाम है अमेरिका की ये जेल?

Nicolas Maduro in Jail: वेनेजुएला के राष्ट्रपति को गिरफ्तारी के बाद अमेरिका के ब्रुकलिन में मौजूद मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा गया है. इस जेल की तुलना नरक से की जाती है. इसकी क्या वजह है, पढ़िए इस स्पेशल रिपोर्ट में.

Author Written By: Varsha Sikri Updated: Jan 6, 2026 12:12
Venezuela President Nicolas Maduro in Jail
Credit: Social Media

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की चर्चा पूरी दुनिया कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. मादुरो को गिरफ्तारी के बाद न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में मौजूद मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (MDC) में रखा गया है, जिसे धरती का नर्क कहा जाता है. इस जेल में ऐसा क्या है, जिसमें अपराधी को भेजने से जज भी कतराते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि ये जेल आखिर क्यों इतनी बदनाम है?

ये भी पढ़ें: जूलियन अंसाजे को बचाने वाला करेगा मादुरो की वकालत, कौन है बैरी पोलैक? जिन्हें वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने किया हायर

---विज्ञापन---

क्यों कहा जाता है धरती का नरक?

MDC जेल लंबे वक्त से अव्यवस्था, हिंसा और खराब हालात को लेकर चर्चा में रही है. इस वक्त करीब 1300 कैदी जेल में बंद हैं. जिनमें गैंग मेंबर, ड्रग पैडलर्स, सफेदपोश अपराधी और अंतरराष्ट्रीय मामलों के आरोपी शामिल हैं. हालांकि इस जेल में संगीतकार आर. केली और सीन डिडी कॉम्ब्स जैसे चर्चित कैदी भी रह चुके हैं. MDC की हालत इतनी खराब है कि कई बार कुछ न्यायाधीशों ने आरोपियों को इस जेल में भेजने से साफ मना कर दिया था.

कई जाने-माने कैदी भी बंद

MDC जेल को 1990 के शुरुआती सालों में बनाया गया था. यहां पर वो कैदी आते थे, जिनका मुकदमा मैनहैटन और ब्रुकलिन की संघीय अदालतों में चल रहा होता था. मौजूदा समय में इस जेल में मेक्सिको के सिनालोआ ड्रग कार्टेल के को फाउंडर इस्माइल एल मायो जाम्बाडा गार्सिया और यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की हत्या के आरोपी लुइगी मैनजियोनी जैसे कैदी सजा काट रहे हैं. इससे पहले यहां क्रिप्टो उद्यमी सैम बैंकमैन-फ्राइड और जेफ्री एपस्टीन की सहयोगी गिस्लेन मैक्सवेल भी रह चुकी हैं. जेफ्री एप्सटीन की जेल में हुई मौत के बाद न्यूयॉर्क की दूसरी संघीय जेल मेट्रोपॉलिटन करेक्शनल सेंटर को बंद कर दिया गया था. जेल अधिकारियों पर सुरक्षा में ढिलाई, खराब हालत को लेकर सवाल उठे थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘संकट में है वेनेजुएला का भविष्य’, UNSC के महासचिव ने जताई चिंता, मीटिंग में अमेरिका ने अपने पक्ष में क्या कहा?

जेल में कई बार हुई हिंसा

धरती का नरक कही जाने वाली MDC जेल में कैदियों और उनके वकीलों ने लंबे समय से हिंसा की शिकायतें की हैं. साल 2024 में कैदियों ने साथी 2 कैदियों की हत्या कर दी थी. वहीं कुछ जेलकर्मियों पर ये भी आरोप था कि वो रिश्वत लेते हैं और जेल में ऐसा सामान कैदियों को मुहैया करवाते हैं जोकि बैन है. मार्च में 2024 में 23 कैदियों पर हथियारों की तस्करी से लेकर फेमस हिप-हॉप कलाकार जैम मास्टर जे की हत्या के मामले में सजा काट रहे आरोपी पर भी हमला हुआ था. 2019 में ठंड के वक्त जेल में बिजली गुल रही थी जिसकी वजह से पूरी जेल में अंधेरा था और कैदियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अभी कुछ महीने पहले संघीय कारागार ब्यूरो ने ये दावा किया है कि जेल के हालातों में पहले से सुधार किए गए हैं. उनका कहना है कि सुरक्षाकर्मी और डॉक्टर्स की तैनाती बढ़ाई गई है, बिजली-पानी की समस्याओं में भी सुधार किया गया है.

First published on: Jan 06, 2026 11:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.