---विज्ञापन---

ब्रिटेन को आज मिलेगा नया प्रधानमंत्री, लिज़ ट्रस और ऋषि सुनक के बीच है फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली: ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है। पद के लिए आखिरी मुकाबला भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश सचिव लिज़ ट्रस के बीच है। टोरी सदस्यों इन दोनों में से किसी एक को निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह प्रतिस्थापित करेंगे। बता दें कि करीब 160,000 टोरी मतदाता 42 […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 6, 2022 13:16
Share :
Rishi sunak and Lisa truss
Rishi sunak and Lisa truss

नई दिल्ली: ब्रिटेन को आज नया प्रधानमंत्री मिलने वाला है। पद के लिए आखिरी मुकाबला भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश सचिव लिज़ ट्रस के बीच है। टोरी सदस्यों इन दोनों में से किसी एक को निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह प्रतिस्थापित करेंगे।

बता दें कि करीब 160,000 टोरी मतदाता 42 वर्षीय सुनक और 47 वर्षीय ट्रस का भविष्य का तय करेंगे। गौरतलब है कि पिछले पिछले महीने सुनक और ट्रस के बीच कई दौर की बहसें हुई थीं। इसके बाद शुक्रवार शाम को ऑनलाइन और डाक मतदान बंद कर दिया गया।

---विज्ञापन---

इस मौके पर ऋषि सुनक ने लिखा, “मतदान अब बंद हो गया है। मेरे सभी सहयोगियों, अभियान दल और निश्चित रूप से उन सभी सदस्यों को धन्यवाद जो मुझसे मिलने और अपना समर्थन देने के लिए निकले।”

अभी पढ़ें सरकारी स्कूल से पढ़ीं, परिवार की राजनीतिक विचारधारा से अलग, जानिए कौन हैं यूके की नई पीएम लिज ट्रस

---विज्ञापन---

 

अपने संबोधनों में लिज़ ट्रस और ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के लिए अपने दीर्घकालिक दृष्टिकोण के बारे में बताया था। दोनों दावेदार उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में पहले बाउट के साथ 12 राष्ट्रव्यापी मुकाबलों से गुज़रे। सभी की निगाहें अब नतीजों पर टिकी हैं। परिणाम 5 सितंबर को घोषित किया जाएगा।

अभी पढ़ें चीन के सिचुआन प्रांत में हिली धरती, अब तक 21 लोगों की मौत, कई घायल

बता दें कि पिछले दिनों ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में गौ पूजा करते नजर आए। सुनक दंपत्ती के पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो को देखने के बाद ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों ने सुनक दंपत्ती की प्रशंसा की थी।

इससे पहले जन्माष्टमी के मौके पर भक्तिवेदांत मनोर मंदिर में पूजा करते ऋषि सुनक की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थीं।इससे पहले भी ऋषि सुनक भारतीय परंपराओं का पालन करते दिखे हैं। उन्होंने पिछले साल परिवार के साथ लंदन में दिवाली मनाई थी। उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ अपने आधिकारिक आवास पर दीये जलाए थे।

भारतीय प्रवासी ब्रिटेन में सबसे बड़े जातीय अल्पसंख्यकों में से एक है, जिनकी संख्या करीब 1.5 मिलियन है, जो कुल आबादी का लगभग 2.5 प्रतिशत है। एक अनुमान के मुताबिक, 2.5 प्रतिशत आबादी जीडीपी में लगभग 6 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 05, 2022 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें