---विज्ञापन---

दुनिया

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने पीएम मोदी का किया स्वागत, शाही परिवार को मिला खास उपहार

ब्रिटेन के किंग ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने शाही महल सैंड्रिंघम हाउस में स्वागत किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने किंग के साथ मिलकर एक पौधा भी लगाया। इस बीच पीएम ने शाही महल के अन्य लोगों से भी मुलाकात की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 24, 2025 23:24
Prime Minister Modi, Britain King Charles III, Sandringham House, Prime Minister Narendra Modi, PM Modi, प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय, सैंड्रिंघम हाउस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन किंग चार्ल्स तृतीय

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय ने पीएम नरेंद्र मोदी का अपने सैंड्रिंघम हाउस में स्वागत किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन किंग के साथ एक पेड़ लगाया है। इसके बाद पीएम मोदी ने किंग को एक पौधा उपहार में भी दिया। शाही परिवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है।

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो

सोशल मीडिया एक्स हैंडल The Royal Family से एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है, ‘ किंग ने सैंड्रिंघम हाउस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान, महामहिम को इस शरद ऋतु में लगाने के लिए एक पेड़ भेंट किया गया, जो प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पर्यावरण पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ से प्रेरित है, जो लोगों को अपनी माताओं के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करती है।’ वहीं पीएम मोदी ने शाही महल के अन्य लोगों से भी बारी-बारी मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: India-UK FTA: किसानों के लिए बड़ी जीत कैसे है भारत-यूके के बीच व्यापार समझौता, क्या होगा फायदा?

प्रधानमंत्री के दिए पौधे की खासियत

दरअसल पीएम मोदी ने जो पौधा किंग को उपहार में दिया है वह बहुत खास है। इस पौधे को ‘Sonoma और Handkerchief Tree भी कहा जाता है। यह एक सजावटी पेड़ का पौधा होता है। 2 से 3 साल में यह पौधा एक पेड़ का रूप ले लेता है। इस पेड़ की सबसे खास बात ये है कि इसके पत्ते एक रूमाल की तरह लगते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार पर हुआ समझौता, पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक

First published on: Jul 24, 2025 11:02 PM

संबंधित खबरें