British interior minister James Cleverly apologises for joke: ब्रिटेन के गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली को अपनी पत्नी का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। रविवार को उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, क्लेवरली के बारे में खबर आई थी कि उन्होंने अपनी पत्नी के ड्रिंक में नशीला दवा मिलाने का मजाक उड़ाया था। इस दवा को डेट-रेप ड्रैग के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
ऋषि सुनक के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक हैं क्लेवरली
‘द संडे मिरर’ न्यूजपेपर के मुताबिक, क्लेवरली प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक हैं। उन्होंने इस महीने एक कार्यक्रम में महिला मेहमानों से मजाक में कहा था कि हर रात उनकी पत्नी के ड्रिंक में थोड़ी सी दवा मिलाना अवैध नहीं था।
ब्रिटेन के गृह मंत्री ने मजाक में कहा था कि लंबे समय तक चलने वाली शादी का रहस्य यह सुनिश्चित करना है कि आपकी पत्नी ऐसी महिला हो, जो हमेशा हल्का बेहोश रहती हो। इससे उसे कभी यह एहसास ही नहीं हो सकता कि उसका पति उससे बेहतर है।
यह भी पढ़ें: ताइवान ने भारत को दिया धोखा? श्रम मंत्री बोले- एक लाख भारतीय प्रवासी श्रमिकों को लाने की कोई योजना नहीं
अखबार के मुताबिक, यह बयान उस दिन आया, जब क्लेवरली ने कानून में बदलाव समेत ड्रिंक की तस्करी से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की थी। क्लेवरली के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि गृह मंत्री जेम्स अपने व्यंग्यात्मक मजाक के लिए माफी मांगते हैं।
क्लेवरली से इस्तीफा देने की मांग
जेम्स क्लेवरली के बयान पर जमकर बवाल हो रहा है। महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था फॉसेट सोसाइटी ने उनसे इस्तीफा देने की मांग की है। वहीं, ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा कि क्लेवरली का बयान अविश्वसनीय है।
यह भी पढ़ें: रणक्षेत्र में तब्दील हो रहा लाल सागर, इजरायल के बहाने भारत को निशाना बना रहे Houthi विद्रोही? जानिए क्यों हो रहे हमले
‘स्पाइकिंग एक गंभीर अपराध है’
लेबर पार्टी की नेता यवेटे कूपर ने कहा कि स्पाइकिंग एक गंभीर और विनाशकारी अपराध है। यह अविश्वसनीय है कि महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ हिंसा से निपटने के प्रभारी गृह मंत्री इस तरह का मजाक बनाना ठीक समझ सकते हैं। कूपर ने सवाल उठाया कि पीड़ित उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं।
Spiking is a serious & devastating crime.
Truly unbelievable that the Home Secretary in charge of tackling violence against women & girls cd think it OK to make jokes like this.
How can victims trust him to take this vile crime seriously? https://t.co/TFNfUNI24V
— Yvette Cooper (@YvetteCooperMP) December 23, 2023
सर्वे में लेबर पार्टी ने बनाई बढ़त
बता दें कि ब्रिटेन में अगले साल चुनाव होना है। उससे पहले हुए सर्वे में पता चला है कि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी पर लेबर पार्टी ने बढ़त बना ली है।