---विज्ञापन---

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी नदी में ‘जहर’; अमेजन झेल रही गर्मी-सूखे का कहर, 7 दिन में 100 डॉल्फिन मरीं

Brazilian dolphin death in amazon: ब्राजील के अमेजन जंगल में बह रही नदी में 100 से अधिक डॉल्फिन की मौत हो चुकी है। जंगल में लगातार बढ़ रही गर्मी और सूखे के कारण नदी के पानी गर्म हो रहा है। जिसके कारण डॉल्फिन मर रही हैं। ब्राजीलियाई साइंस मिनिस्ट्री के फंडेड रिसर्च इंस्टीट्यूट मामिरौआ की […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 07:43
Share :
Amazon Forest, Amazon River, Lake Tefe

Brazilian dolphin death in amazon: ब्राजील के अमेजन जंगल में बह रही नदी में 100 से अधिक डॉल्फिन की मौत हो चुकी है। जंगल में लगातार बढ़ रही गर्मी और सूखे के कारण नदी के पानी गर्म हो रहा है। जिसके कारण डॉल्फिन मर रही हैं। ब्राजीलियाई साइंस मिनिस्ट्री के फंडेड रिसर्च इंस्टीट्यूट मामिरौआ की रिपोर्ट भी चौंकाने वाली है। जिसमें बताया गया है कि लेक टेफे में 100 से अधिक डॉल्फिन मरी हुई मिली हैं। अमेजन में गर्मी के कारण पानी का तापमान लगभग 102 डिग्री फॉरेनहाइट बढ़ चुका है। जिसके कारण एक सप्ताह में ही 100 से अधिक डॉल्फिन मारी गई हैं।

अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा जलमार्ग

ज्यादा असर लेक टेफे में दिखा है। जहां सबसे अधिक डॉल्फिन मृत मिली हैं। हाई टेंपरेचर और गर्मी के कारण डॉल्फिन दम तोड़ रही हैं। ब्राजीलियाई साइंस मिनिस्ट्री की ओर से बताया गया है कि इस बार ऐतिहासिक सूखा पड़ा है। जिसके कारण इतनी डॉल्फिन मारी गई हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अमेजन नदी को विश्व का सबसे बड़ा जलमार्ग भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें-Ratan Tata की 250 किमी रेंज वाली Tata Nano जल्द करेगी मार्केट में एंट्री, कम बजट में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

सूखे और गर्मी के कारण दूसरे जीवों को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। फंडेड रिसर्च इंस्टीट्यूट मामिरौआ की ओर से कहा गया है कि डॉल्फिन की लगातार मौतों को लेकर वैज्ञानिक भी सकते में हैं। घटना का कारण क्या है, कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन पहला कारण सूखा और गर्मी माना जा रहा है। अभी यहां पर तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस जा रहा है।

शिफ्टिंग का काम आसान नहीं

बताया जा रहा है कि लेक और तालाबों में बढ़ रहे तापमान को देखते हुए यहां से डॉल्फिन को नदी के मुख्य भाग में शिफ्ट करने की कोशिश है। यहां पानी ठंडा है, लेकिन दूर के इलाकों से डॉल्फिन को ले जाना आसान नहीं है। वैज्ञानिक ये भी कह रहे हैं कि शिफ्टिंग इसलिए भी आसान नहीं है। क्योंकि वायरस का डर है। अमेजन के कई इलाकों में पानी का ग्राउंड लेवल कम हो गया है। जिसके कारण ट्रांसपोर्ट और मछली पकड़ने में दिक्कतें हो रही हैं। माना जा रहा है कि अभी सूखा कुछ और दिन बना रहेगा। जिससे अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ेगा।

First published on: Oct 05, 2023 07:43 AM
संबंधित खबरें