---विज्ञापन---

UK के पूर्व प्रधानमंत्री Boris Johnson बने न्यूज एंकर, ब्रिटिश चैनल से जुड़े

Boris Johnson Ex UK Prime Minister Joins GB News Channel As Presenter: पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन अब नए किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने नई नौकरी तलाश ली है।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Oct 27, 2023 22:05
Share :
Boris Johnson, UK News, GB News Channel
Boris Johnson

Boris Johnson Ex UK Prime Minister Joins GB News Channel As Presenter: पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन अब नए किरदार में नजर आएंगे। उन्होंने नई नौकरी तलाश ली है। अब वे जीबी न्यूज चैनल के साथ जुड़ गए हैं। शुक्रवार को खुद बोरिस जॉनसन ने इस बात का खुलासा किया। बताया कि चैनल से जुड़ने के लिए काफी उत्सुक हूं। वे चैनल पर बतौर प्रस्तुतकर्ता नजर आएंगे। राजनीति में आने से पहले बोरिस एक पत्रकार के रुप में काम करते थे।

चैनल से जुड़ने को उत्सुक

बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं इस उल्लेखनीय नए टीवी चैनल को रूस से लेकर चीन, यूक्रेन में युद्ध, हम उन सभी चुनौतियों से कैसे निपटते हैं, हमारे लिए आगे आने वाले बड़े अवसरों पर अपने स्पष्ट विचार देने जा रहा हूं। मैं जीबी न्यूज़ से जुड़ने के लिए बहुत उत्सुक हूं।

---विज्ञापन---

इलेक्शन कवर करेंगे जॉनसन

जीबी न्यूज ने कहा कि बोरिस जॉनसन 2024 की शुरुआत में एक प्रस्तुतकर्ता, कार्यक्रम निर्माता और कमेंटटेटर के रूप में काम करेंगे। ब्रिटेन के अगले राष्ट्रीय चुनाव, जो अगले साल होने की उम्मीद है, के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनावों को कवर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जीबी टीवी चैनल 2021 में शुरू हुआ था।

1987 में शुरू किया था जर्नलिज्म

बोरिस जॉनसन 2019 में प्रधानमंत्री बने थे। उनका जन्म 1964 में न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था। 1986 में वे ऑक्सफोर्ड यूनियन के प्रेसिडेंट चुने गए थे। 1987 में जर्नलिज्म करियर की शुरुआत की थी। वे 2008 से 2016 तक लंदन के मेयर रहे। कोरोनाकाल में प्रधानमंत्री रहते हुए उन पर पीएमओ में पार्टी करने के आरोप लगे थे। उन्होंने अपने 56वें बर्थडे पर 10 डाउनिंग स्ट्रीट में शराब पार्टी की थी। ये पार्टी उनकी पत्नी ने रखी थी। इसके अलावा कई घोटालों के आरोपों के बाद उन्होंने 2022 में इस्तीफा दे दिया। जिसके कारण उन्हें कई कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों का समर्थन खोना पड़ा। राजनीति में प्रवेश करने से पहले एक पत्रकार के रूप में काम करने वाले जॉनसन ने जून में डेली मेल के लिए कॉलम लिखना शुरू किया है।

यह भी पढ़ेंभारत के 70 सैनिकों को निकालेगा मालदीव, नव निर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने दिखाया असली रंग

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Oct 27, 2023 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें