Pakistan Bomb Blast News: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार को हुए भीषण बम धमाके ने देश को दहलाकर रख दिया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा स्थित मदरसा हक्कानिया में हुआ यह विस्फोट इस्लामी कैलेंडर के सबसे पवित्र महीने रमजान से एक दिन पहले हुआ है। इस घटना में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने विस्फोट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया किहमले में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
6 लोगों की मौत, 15 घायल
केपी पुलिस के जनसंपर्क निदेशालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विस्फोट दोपहर 2 बजे हुआ। साथ ही कहा गया कि पुलिस और बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया। अस्पताल निदेशक के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया आत्मघाती हमला
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह विस्फोट मदरसे के मुख्य हॉल में शुक्रवार की नमाज के दौरान हुआ है। शुरुआत जांच के अनुसार, यह एक आत्मघाती हमला था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौलाना हमीदुल हक हक्कानी विस्फोट का टारगेट थे। मौलाना हमीदुल हक हक्कानी एक राजनीतिज्ञ और इस्लामी विद्वान थे और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (SAMI) के प्रमुख थे। बताया जा रहा है कि इस फिदायीन हमले में जेयूआई-एस नेता मौलाना हामिद उल हक हक्कानी की मौत हो गई है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ ने एक बयान में पुष्टि की कि मौलाना हमीदुल हक भी मृतकों में शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘वह एक महान धार्मिक विद्वान थे, जिनकी इस्लाम के प्रति अपार सेवाएं अविस्मरणीय हैं। मौलाना हमीदुल हक की शहादत एक अपूरणीय क्षति है।’
रेस्क्यू 1122 के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद
रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट के तुरंत बाद ही रेस्क्यू 1122 के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी। खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक जुल्फिकार हमीद ने कहा कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। इस बीच, रेस्क्यू 1122 के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने बताया कि हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मदरसे के मुख्य हॉल में शुक्रवार की नमाज के लिए एकत्र हुए थे।
स्वास्थ्य विभाग ने आपातकाल घोषित किया
एक बयान के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा (केपी) स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से पेशावर के सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में आपातकाल घोषित कर दिया है। आयुक्त के सचिव ने अपने बयान में कहा, ‘मुझे यह बताने का निर्देश दिया गया है कि दारा उल उलूम हक्कानिया, जिला नौशेरा में हाल ही में हुए बम विस्फोट के मद्देनजर पेशावर डिवीजन के सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्रों में तत्काल प्रभाव से चिकित्सा और स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया जाता है। साथ ही चिकित्सा कर्मचारियों और आवश्यक दवाओं की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।’
View this post on Instagram
पीएम शहबाज शरीफ ने जताया दुख
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मस्जिद में विस्फोट की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद के ऐसे कायराना और जघन्य कृत्य आतंकवाद के खिलाफ हमारे संकल्प को कमजोर नहीं कर सकते।’ हम आतंकवाद के सभी रूपों को पूरी तरह से मिटाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।’ आंतरिक मंत्रालय के एक्स पर पोस्ट के अनुसार, संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने दारुल उलूम हक्कानिया अकोरा खट्टक जामिया मस्जिद में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की है। गृह मंत्री ने विस्फोट में मौलाना हमीदुल हक और अन्य की शहादत पर गहरा दुख और खेद व्यक्त किया है। उन्होंने मौलाना हमीदुल हक और अन्य शहीदों के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवेदना जताई है।
وفاقی وزیرداخلہ محسن نقوی کی دارالعلوم حقانیہ اکوڑہ خٹک جامع مسجد میں دھماکے کی شدید الفاظ میں مذمت
وزیرداخلہ کا دھماکے میں مولانا حامد الحق سمیت دیگر افراد کی شہادت پر گہرے دکھ اور افسوس کا اظہار
مولانا حامد الحق اور دیگر شہداء کے خاندانوں سے دلی ہمدردی و اظہار تعزیت— Ministry of Interior GoP (@MOIofficialGoP) February 28, 2025