---विज्ञापन---

दुनिया

‘न्याय और शक्ति का नया रूप बन गया सिंदूर’, UAE में बोलीं बांसुरी स्वराज

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में UAE में पहुंचे भारत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा आबू धाबी में ऑपरेशन सिंदूर पर ग्लोबल आउटरीच प्रोग्राम रखा गया। जहां प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि सिंदूर अब न्याय और शक्ति का नया रूप बन गया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 23, 2025 11:15
Bansuri Swaraj in UAE

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बौखला गया। पहले तो उसने भारत के सीमावर्ती शहरों को अपना निशाना बनाया। इसके बाद दुनियाभर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर झूठी खबर फैलाने लगा। इसके बाद भारत सरकार ने फैसला किया कि वह दुनिया के अलग-अलग देशों में अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजेगी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सारी जानकारी देगी। इसी के तहत शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में UAE (संयुक्त अरब अमीरात) पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर पर ग्लोबल आउटरीच प्रोग्राम किया।

UAE के समर्थन में प्रवासी भारतीयों का योगदान

इस प्रोग्राम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने UAE में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। इस दौरान बांसुरी स्वराज ने सबसे पहले UAE को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने UAE के प्रवासी भारतीयों से कहा कि यह उनका योगदान और UAE के प्रति उनका प्यार ही है कि भारत को UAE का पूर्ण समर्थन मिला है। उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का दर्द हर एक भारतीय को था। जिसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नेपाल में आधी रात कांपी धरती, फिर आया 4.3 तीव्रता का भूकंप

‘ब्रह्मास्त्र’ है प्रवासी भारतीयों की ताकत

बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना के दिखाए गए पराक्रम के कारण सिंदूर अब न्याय और शक्ति का नया पर्याय बन गया है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा सांसद अतुल गर्ग की टिप्पणी को दोहराते हुए भारतीय प्रवासियों से कहा कि वे अपने आप में राजदूत हैं। हम यहां इसलिए आए हैं ताकि आप अपनी ताकत के जरिए संदेश को आगे फैलाएं। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में प्रवासी भारतीयों की ताकत को ‘ब्रह्मास्त्र’ बताया।

First published on: May 23, 2025 08:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें