पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान बौखला गया। पहले तो उसने भारत के सीमावर्ती शहरों को अपना निशाना बनाया। इसके बाद दुनियाभर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर झूठी खबर फैलाने लगा। इसके बाद भारत सरकार ने फैसला किया कि वह दुनिया के अलग-अलग देशों में अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को भेजेगी और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सारी जानकारी देगी। इसी के तहत शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में UAE (संयुक्त अरब अमीरात) पहुंचे भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने ऑपरेशन सिंदूर पर ग्लोबल आउटरीच प्रोग्राम किया।
UAE के समर्थन में प्रवासी भारतीयों का योगदान
इस प्रोग्राम में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने UAE में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। इस दौरान बांसुरी स्वराज ने सबसे पहले UAE को उसके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने UAE के प्रवासी भारतीयों से कहा कि यह उनका योगदान और UAE के प्रति उनका प्यार ही है कि भारत को UAE का पूर्ण समर्थन मिला है। उन्होंने आगे कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का दर्द हर एक भारतीय को था। जिसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया।
#WATCH | Abu Dhabi, UAE: BJP MP Bansuri Swaraj says, ” Sindoor is now a synonym for justice and power. I salute our Armed Forces for this. I also appreciate the leadership of PM Modi…” pic.twitter.com/4wIAXF4M4b
— ANI (@ANI) May 22, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: नेपाल में आधी रात कांपी धरती, फिर आया 4.3 तीव्रता का भूकंप
‘ब्रह्मास्त्र’ है प्रवासी भारतीयों की ताकत
बांसुरी स्वराज ने कहा कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना के दिखाए गए पराक्रम के कारण सिंदूर अब न्याय और शक्ति का नया पर्याय बन गया है। इस दौरान उन्होंने लोकसभा सांसद अतुल गर्ग की टिप्पणी को दोहराते हुए भारतीय प्रवासियों से कहा कि वे अपने आप में राजदूत हैं। हम यहां इसलिए आए हैं ताकि आप अपनी ताकत के जरिए संदेश को आगे फैलाएं। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में प्रवासी भारतीयों की ताकत को ‘ब्रह्मास्त्र’ बताया।