---विज्ञापन---

दुनिया

थाईलैंड में बड़ा हादसा, क्रैश होने के बाद समुद्र में गिरा प्लेन; वीडियो वायरल

थाईलैंड में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में कई पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक प्लेन समुद्र में गिर गया, जिसमें कुछ अधिकारी भी सवार थे। अचानक नीचे गिरने की वजह से प्लेन दो टुकड़ों में बंट गया। विस्तार से इस पूरे हादसे के बारे में जान लेते हैं।

Author Published By : Parmod chaudhary Updated: Apr 25, 2025 11:50
World News in Hindi

थाईलैंड से बड़ी खबर सामने आई है, एक विमान अचानक क्रैश हो गया, जिसके समुद्र में गिरने से 2 टुकड़े हो गए। विमान के अंदर 6 पुलिसकर्मी सवार थे, जिनकी मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हादसा थाईलैंड के मशहूर बीच टाउन में हुआ, जब एक छोटा प्लेन उड़ान भरते समय अचानक समुद्र के ऊपर क्रैश हो गया। इस प्लेन के क्रैश होने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सवा 8 बजे हुआ हादसा

प्लेन क्रैश होने के बाद ब्लास्ट हुआ, जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। हादसा शुक्रवार सुबह सवा 8 बजे हुआ। थाईलैंड के फेचबुरी स्टेट में चा-एम रिसॉर्ट के पास हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हुआई साई ताई की पेट्रोल यूनिट ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है, जिससे पता लगेगा कि हादसे की असल वजह क्या रही?

---विज्ञापन---

अचानक 2 भागों में बंटा प्लेन

बताया जा रहा है कि यह प्लेन ट्रेनी था। आपात स्थिति में पुलिस को बचने के लिए पैराशूट ट्रेनिंग दी जा रही थी। अचानक प्लेन का संतुलन बिगड़ गया और यह क्रैश होने के बाद समुद्र में आ गिरा। इस प्लेन के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। 5 अधिकारियों की मौके पर मौत हो गई, वहीं, छठे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार प्लेन जमीन से 100 मीटर की दूरी पर समुद्र में गिरा। अचानक 2 भागों में बंट गया। सभी पांचों पुलिसकर्मियों के शव समुद्र से निकाल लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:Pahalgam Attack: न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादी को लिखा ‘उग्रवादी’, अमेरिकी संसद ने लगाई फटकार

रॉयल थाई पुलिस के प्रवक्ता अर्चायोन क्रेथोंग ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हुआ हिन जिले में पैराशूट प्रशिक्षण की तैयारी के लिए विमान परीक्षण उड़ान पर था। अचानक हादसे का शिकार हो गया। कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें ‘वाइकिंग डीएचसी-6 ट्विन ओटर’ विमान नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें:कौन सा पाकिस्तानी वीजा भारत में मान्य, किन-किन लोगों को 48 घंटे में छोड़ना होगा देश?

First published on: Apr 25, 2025 11:47 AM

संबंधित खबरें