---विज्ञापन---

दुनिया

‘भारत से अब तक का सबसे अच्छा ऑफर…’ : ट्रेड डील पर बातचीत के बीच US अधिकारी का बयान; तो बात कहां अटकी?

ट्रेड डील पर बातचीत करने के लिए अमेरिका से अधिकारियों की टीम दिल्ली पहुंची हुई हैं. भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर अगस्त महीने में भी वार्ता हुई थी.

Author Edited By : Arif Khan
Updated: Dec 11, 2025 10:50
भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल होने के संकेत मिल रहे हैं.

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत के लिए अमेरिकी अधिकारियों की टीम दिल्ली पहुंची हुई है. भारत और अमेरिका दोनों देशों के अधिकारी ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इसी बीच संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीर का वाशिंगटन डीसी से बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें भारत की ओर से ‘अब तक की सबसे अच्छी डील’ ऑफर हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका से एग्रीकल्चर प्रोडेक्ट्स इंपोर्ट ना करने पर भारत अडिग है और भारत को इसके लिए मनाना कठिन चुनौती है.

क्या आया बयान?

अमेरिकी सीनेट विनियोग समिति के समक्ष एक सवाल का जवाब देते हुए जेमीसन ग्रीर ने कहा, “अभी जब हम बात कर रहे हैं, मेरी एक टीम नई दिल्ली में मौजूद है. भारत का कुछ फसलों और अन्य मांस और प्रोडेक्ट्स को लेकर विरोध है. जैसा कि आपने कहा, भारत बहुत मुश्किल चुनौती हैं. मैं इससे 100 फीसदी सहमत हूं, लेकिन वे काफी हद तक आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं. जिस तरह के ऑफर पर भारत हमसे बात कर रहा है, एक देश के रूप में वे हमें अब तक का सबसे बेस्ट ऑफर दे रहे हैं. मुझे लगता है कि भारत हमारे लिए एक बड़ा बाजार साबित हो सकता है.”

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : अमेरिकी संसद में लहराई PM मोदी और पुतिन की सेल्फी, सांसद ने ट्रंप से कहा- ऐसे नहीं जीत पाएंगे नोबेल

कहां अटकी बातचीत?

अभी अमेरिका से एग्रीकल्चर प्रोडेक्ट्स चीन करता है. लेकिन अमेरिका चाहता है कि भारत भी उसके ये प्रोडेक्ट्स आयात करे. इनमें मक्का और सोयाबीन जैसी फसलें हैं. लेकिन भारत इस पर सहमत नहीं हो रहा. क्योंकि भारत अपने छोटे किसानों की रक्षा पर अडिग है. वह नहीं चाहता कि इस डील का भारत के किसानों पर कोई असर पड़े. इन्हीं मतभेदों की वजह से दोनों देशों के बीच अगस्त महीने में भी वार्ता सफल नहीं हो पाई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : भारत को फिर लगेगा टैरिफ का झटका! ट्रंप ने दिए चावल पर टैक्स लगाने के संकेत, क्या कहते हैं US प्रेसिडेंट?

ट्रंप की दोबारा टैरिफ की धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. अमेरिका भारत से चावल निर्यात करता है. इसी पर ट्रंप ने टैरिफ लगाने की धमकी दी है. अमेरिका का कहना है कि भारत का चावल निर्यात करने से अमेरिका के किसानों को नुकसान हो रहा है. भारत का चावल आने से उसका रेट कम हो गया, जिससे यहां के किसानों को मुनाफा नहीं हो रहा है.

ट्रंप ने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा था कि भारत को अमेरिका में चावल डंप करने की अनुमति क्यों है? क्या उन्हें टैरिफ देना पड़ता है. क्या उन्हें चावल पर छूट मिली हुई है? इसके जवाब में वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने जवाब दिया कि नहीं, अमेरिका अभी भी भारत के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहा है तो राष्ट्रपति ट्रंप बोले कि भारत को अमेरिका में चावल निर्यात नहीं करना चाहिए. इसलिए अब भारत से आने वाले चावल-उर्वरक और कनाडा से कृषि आयात पर नए टैरिफ लगाने पर विचार करना होगा.

First published on: Dec 11, 2025 10:30 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.