Bangladesh Power Crisis: बांग्लादेश सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि देश के करीब 14 करोड़ लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बाग्लादेश के बिजली विकास बोर्ड के अनुसार, दोपहर दो बजे के बाद देश का करीब 80 फीसदी हिस्सा अचानक ब्लैकआउट की चपेट में आ गया।
अभी पढ़ें – पाकिस्तान: जन्मदिन की पार्टी में रेस्तरां ने पानी की जगह परोसा तेजाब, एक बच्ची की हालत गंभीर
बोर्ड के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि बांग्लादेश के उत्तर-पश्चिम में कुछ स्थानों के अलावा बाकी देश में बिजली नहीं है। बताया गया कि 14 करोड़ या उससे अधिक लोग बिजली के बिना थे। फिलहाल, बिजली संकट के कारणों के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी के चलते ऐसा हुआ है।
About 140 million people in Bangladesh were without power today afternoon after a grid failure caused widespread blackouts, the government's power utility company said:AFP
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) October 4, 2022
जूनियर प्रौद्योगिकी मंत्री जुनैद पलक ने फेसबुक पर कहा कि राजधानी ढाका में रात 8 बजे तक बिजली बहाल कर दी जाएगी, जहां 22 मिलियन से अधिक लोग रहते हैं। बता दें कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद उच्च वैश्विक ऊर्जा कीमतों के परिणामस्वरूप बांग्लादेश को हाल के महीनों में एक बड़ा बिजली संकट का सामना करना पड़ा है।
अभी पढ़ें – 2024 से सभी मोबाइल फोन और टैबलेट के लिए होंगे केवल यूएसबी टाइप-सी चार्जर, जानें क्या हैं इसके मायने
बिजली की मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त आयातित डीजल और गैस के भुगतान के लिए संघर्ष कर रहे दक्षिण एशियाई राष्ट्र में लंबे समय तक ब्लैकआउट को लेकर जनता का गुस्सा तेज हो गया है। बांग्लादेश ने आखिरी बार नवंबर 2014 में एक बड़ा अनिर्धारित ब्लैकआउट देखा था, जब देश का लगभग 70 प्रतिशत करीब 10 घंटे तक बिजली के बिना रहा था।
अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें