Azam Cheema Dies: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इंटेलिजेंस चीफ आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत हो गई। फैसलाबाद में दिल का दौरा पड़ने से 70 साल की उम्र में उसकी मौत हुई। हाल ही में, पाकिस्तान में लश्कर के कई आतंकियों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई है, जिससे पाकिस्तान बौखला गया है। उसने भारत पर इन हत्याओं के पीछे होने का आरोप लगाया है। हालांकि, भारत ने इसका पुरजोर तरीके से खंडन किया है।
आतंकियों के लिए पनाहगाह बना पाकिस्तान
भारत ने कहा कि उसने आतंकियों के मारने की कोई लिस्ट नहीं बनाई है। यदि अगर ऐसी कोई लिस्ट बनाई भी होती तो हाफिज सईद और मौलाना मसूद अजहर के साथ चीमा टॉप पर होता। चीमा 26/11 मुंबई अटैक और जुलाई 2006 में मुंबई में ट्रेन बम विस्फोटों के अलावा कई अन्य आतंकी हमलों भी मास्टरमाइंड था। चीमा की मौत से इस बात की पुष्टि होती है कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों के लिए पनाहगाह बना हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान बार-बार इस बात से इनकार करता आ रहा है।
Azam Cheema was the strategist of Lashkar-e-Taiba & prime accused for 2006 July Mumbai train blast & 26/11 Mumbai attack.
Azam Cheema was declared Specially Designated Global Terrorist by the US Treasury Department.
---विज्ञापन---His death is a good riddance but he seems died peacefully !! https://t.co/bFXuMObPNf pic.twitter.com/jPogGlvcbm
— Abhishek Das 🇮🇳 (@abhish_31) March 1, 2024
कौन था चीमा?
चीमा लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी था। उसे 6 बॉडीगार्ड्स के साथ लैंड क्रूजर में घूमते हुए अक्सर देखा जाता था। उसने एक बार बहावलपुर शिविर में ट्रेनिंग ले रहे जिहादियों का ब्रेनवॉश करने के लिए पूर्व आईएसआई चीफ जनरल हामिद गुल, ब्रिगेडियर रियाज और कर्नल रफीक को लाया था। चीमा को मैप एक्सपर्ट माना जाता था। उसने जिहादियों को मैप में भारत के प्रमुख स्थानों को देखना सिखाया, ताकि वहां पर हमला किया जा सके। यह भी कहा जाता है कि वह भारत में आतंकियों को सेटेलाइट फोन के जरिए निर्देश देता था।
यह भी पढ़ें: 104 लोगों की मौत, 700 से अधिक घायल… उत्तरी गाजा में भूखे लोगों पर इजरायल ने ढाया कहर
चीमा ने बनाई थी मुंबई हमले की योजना
चीमा 2008 में बहावलपुर में लश्कर कमांडर के रूप में काम करता था। इसी दौरान उसे जकी-उर-रहमान-लखवी का ऑपरेशन एडवाइजर नियुक्त किया गया। इसी साल उसने मुंबई में हमला करने की योजना बनाई और उसे बखूबी अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: चीन की नई हिमाकत, बनाया गोलियां चलाने वाला रोबोट डॉग, क्या युद्ध में करेगा इस्तेमाल?