---विज्ञापन---

Asean Meeting: अमेरिका और चीन के विदेश मंत्री ने नहीं की मुलाकात, वांग यी ने दी ये चेतावनी

नई दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह जल्दबाजी में काम न करें। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ताइवान की एक और यात्रा कर बड़ा संकट पैदा करने से बचें। 55वें एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के विदेश मंत्रियों की […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 5, 2022 20:04
Share :

नई दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शुक्रवार को अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह जल्दबाजी में काम न करें। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ताइवान की एक और यात्रा कर बड़ा संकट पैदा करने से बचें। 55वें एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस (आसियान) के विदेश मंत्रियों की बैठक में बोलते हुए वांग ने कहा, अमेरिका को नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा करने की अनुमति देने की गलती नहीं करना चाहिए। यह बयान नैन्सी पेलोसी की हालिया ताइवान यात्रा के बाद आया है, जिससे इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है।

आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप
वांग ने कहा, “अमेरिकी सदन के प्रतिनिधि अध्यक्ष पेलोसी ने चीन के कड़े विरोध और हमारी ओर से बार-बार किए जा रहे संचार की अवहेलना की थी।” क्षेत्र में चीनी कार्रवाई का बचाव करते हुए वांग ने कहा, “यह स्वाभाविक है कि चीनी पक्ष को कड़ा विरोध दिखाना चाहिए।” PLA ने ताइवान जलडमरूमध्य के आसपास 68 विमान और 13 जहाज भेज चुका है। वांग ने कहा, इस यात्रा ने चीन की संप्रभुता को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। हमारे आंतरिक मामलों में उन्होंने गंभीर रूप से हस्तक्षेप किया है। अमेरिका ने चीन के साथ किए गए वादे का उल्लंघन किया है और ताइवान स्ट्रेट के संबंधों को नुकसान पहुंचाया है।

---विज्ञापन---

तेजतर्रार सैन्य प्रतिक्रिया का कोई औचित्य नहीं
इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को कहा कि पेलोसी की स्वशासित द्वीप की यात्रा के जवाब में ताइवान के आसपास चीन का सैन्य अभ्यास एक असंगत, अनुचित और उत्तेजक तरीका है। चीन ताइवान जलडमरूमध्य में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास कर रहा है, जिसमें वह अपने संप्रभु क्षेत्र के हिस्से के रूप में मिसाइलों को लॉन्च करने का दावा कर रहा है। ब्लिंकन ने आसियान बैठक से इतर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इस तेजतर्रार सैन्य प्रतिक्रिया का कोई औचित्य नहीं है।” तनावपूर्ण स्थिति के बीच क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन के दौरान ब्लिंकन ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात नहीं की।

चीन पर निर्भर
ब्लिंकन ने शुक्रवार के पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के बाद कहा, ताइवान के बीच मतभेदों को शांतिपूर्वक हल करने की आवश्यकता है। ज़बरदस्ती और बल से नहीं, इसलिए यह चीन पर निर्भर है कि वह उन मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाता रहे। ब्लिंकन के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वांग ने कंबोडियाई राजधानी में विभिन्न आसियान बैठकों के समापन के बाद एक ब्रीफिंग में संयुक्त राज्य अमेरिका को चेतावनी दी कि वह एक बड़ा संकट पैदा करने के लिए जल्दबाजी में कार्य न करें।

---विज्ञापन---

वांग ने कहा कि अमेरिका ने “कुछ गलत सूचना फैलाई थी”। उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सच नहीं बोलते। वांग ने कहा, “मैंने सुना है कि अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अपना समाचार सम्मेलन आयोजित किया है और कुछ फर्जी खबरें फैलाई हैं। इसलिए मेरे लिए हवा को साफ करना और तथ्यों को बताना अधिक महत्वपूर्ण है।”

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 05, 2022 08:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें