---विज्ञापन---

दुनिया

‘आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ’, ASEAN Summit में बोले पीएम मोदी

22वें आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम अनवर इब्राहिम को बधाई दी। कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 26, 2025 16:32
आसियान शिखर सम्मेलन 2025 में बोलते पीएम मोदी

मेलिशया में 22वें आसियान शिखर सम्मेलन 2025 शुरू हो चुका है। पीएम मोदी ने रविवार को वर्चुअली संबोधित किया। पीएण मोदी ने कहा कि मुझे एक बार फिर अपने आसियान परिवार से जुड़ने का अवसर मिला है। मैं आसियान शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई देता हूं। कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का मुख्य स्तंभ है। भारत ने हमेशा आसियान की केंद्रीयता और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर आसियान के दृष्टिकोण का समर्थन किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर विश्व की एक-चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम न केवल भूगोल साझा करते हैं, बल्कि गहरे ऐतिहासिक संबंध और साझा मूल्य भी साझा करते हैं। हम वैश्विक दक्षिण का हिस्सा हैं। हमारे न केवल व्यापारिक संबंध हैं, बल्कि सांस्कृतिक संबंध भी हैं। अनिश्चितता के इस समय में, भारत-आसियान व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ी है। हमारी मजबूत साझेदारी वैश्विक स्थिरता और विकास के आधार के रूप में उभर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में भारी उछाल, त्योहारों की रौनक पहले से ज्यादा’, मन की बात में बोले पीएम मोदी

इसके अलावा पीएम मोदी ने थाईलैंड की राजमाता के निधन पर शोक भी जताया। कहा कि मैं आसियान के नवीनतम सदस्य के रूप में तिमोर-लेस्ते का स्वागत करता हूं। मैं थाईलैंड की राजमाता के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

22वें आसियान शिखर सम्मेलन 2025 को वर्चुअली संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस साल आसियान शिखर सम्मेलन का विषय ‘समावेशीपन और स्थिरता’ है। यह विषय हमारे साझा प्रयासों में स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है, चाहे वह डिजिटल समावेशन हो या वर्तमान चुनौतियों के बीच खाद्य सुरक्षा और लचीली आपूर्ति श्रृंखला सुनिश्चित करना। भारत इसका समर्थन करता है और इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

कहा कि भारत हर आपदा में अपने आसियान भागीदारों के साथ हमेशा मजबूती से खड़ा रहा है। HADR, समुद्री सुरक्षा और नीली अर्थव्यवस्था में हमारा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है। पीएम ने भरोसा दिया कि इसे देखते हुए हम 2026 को ‘आसियान-भारत समुद्री सहयोग का वर्ष’ घोषित करते हैं। इसके साथ ही, हम शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा और साइबर सुरक्षा में द्विपक्षीय सहयोग को दृढ़ता से बढ़ावा दे रहे हैं। 21वीं सदी हमारी सदी है। यह भारत और आसियान की सदी है। मुझे विश्वास है कि ‘आसियान सामुदायिक विजन 2045’ और ‘विकसित भारत 2047’ का उद्देश्य पूरी मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेगा।

यह भी पढ़ें Bihar Elections 2025: ‘पूरा बिहार कह रहा फिर एक बार NDA सरकार’, पीएम मोदी ने समस्तीपुर से फूंका चुनावी बिगुल

First published on: Oct 26, 2025 04:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.