US Presidential Election: अमेरिका में अगले साल राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं। इस चुनाव की रेस में अब अर्कासस के पूर्व गवर्नर आसा हचिंसन का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने ऐलान किया है कि वे 2024 में रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में शामिल होंगे। उन्होंने रविवार को एक इंटरव्यू में इसकी घोषणा की है।
26 अप्रैल को करेंगे औपचारिक ऐलान
बता दें कि हचिंसन ने 2015 से 2023 तक गवर्नर के रूप में काम किया है। वे 72 साल के हैं। हचिंसन ने कहा कि मैंने एक निर्णय लिया है कि मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव लड़ने जा रहा हूं। वपे 26 अप्रैल को अपने गृहनगर बेंटनविले में इसका औपचारिक ऐलान करेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडाई सिख ने कोर्ट में किया सरेंडर, एक्स गर्लफ्रेंड के घर में जबरन घुसकर दो लोगों पर किया था हमला
हचिंसन से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। निक्की हेली ने फरवरी में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।
ट्रंप मंगलवार को हो सकते हैं कोर्ट में पेश
हचिंसन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर बताया है। डोनाल्ड ट्रंप एक अडल्ट स्टार को पिछले चुनाव के वक्त विवादों से बचने के लिए रुपए देने का आरोप है। उन पर अभियोग चलाने की मंजूरी मिल चुकी है। मंगलवार को ट्रंप न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश भी हो सकते हैं।